27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा एसपी का तबादला करायें : हेमंत

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर गढ़वा पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 जून को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ गढ़वा एसपी ने अमानवीय एवं अमर्यादित व्यवहार किया है. पत्र में हेमंत […]

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर गढ़वा पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 जून को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ गढ़वा एसपी ने अमानवीय एवं अमर्यादित व्यवहार किया है.

पत्र में हेमंत ने बताया है कि वे खुद गढ़वा गये थे और पूरे मामले जानकारी ली है, जिसमें स्पष्ट है कि इस मामले में गढ़वा एसपी का रवैया बेहद शर्मनाक और अशोभनीय रहा है. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. साथ ही गढ़वा के उपायुक्त और एसपी पर कार्रवाई करते हुए दोनों का तबादला किया जाना चाहिए.

उपायुक्त को सौंपना चाहते थे ज्ञापन : हेमंत ने पत्र में बताया है कि झामुमो कार्यकर्ता 18 जून को समाहरणालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. वे उपायुक्त से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन कार्यालय के बरामदे में मौजूद मेराल प्रखंड के अंचलाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया. कहा कि ज्ञापन मुझे सौंप दें, उपायुक्त तक पहुंचा दूंगा. इस पर कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जतायी. इस पर अंचलाधिकारी प्रतिनिधिमंडल से उलझ गये आैर धमकियां देने लगे. इसी बीच मौके पर सिविल ड्रेस में पहुंचे गढ़वा एसपी ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं और अधिवक्ता व पार्टी प्रवक्ता परेश कुमार तिवारी को थप्पड़ व लाठी से मारने लगे़. सोरेन ने कहा कि गढ़वा के एसपी कृत्य मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है. उनका कार्यकाल हर जगह विवादास्पद ही रहा है.

प्रतापपुर को मिले शुद्ध पानी प्रभावितों को दें मुआवजा

हेमंत सोरेन गढ़वा दौरा से लौटने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर प्रतापपुर पंचायत के लोगों को मिल रहे फ्लोराइड युक्त पानी का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि फ्लोराइड युक्त पानी से ग्रामीण असाध्य रोग के शिकार हो रहे हैं और बच्चे विकलांग हो रहे हैं. सोरेन ने मुख्यमंत्री से वहां ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें