22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया डैम में 30 जून व गोंदा में 15 जुलाई तक का ही पानी

रांची: राजधानी रांची के दो प्रमुख जलाशयों में पीने के पानी का स्टॉक काफी कम हो गया है़ हटिया डैम में तीन फीट और गोंदा डैम में सिर्फ चार फीट पीने योग्य पानी बचा है. हटिया डैम से सिर्फ इसी माह (30 जून तक) तक पानी की आपूर्ति हो सकती है़ वहीं गोंदा डैम से […]

रांची: राजधानी रांची के दो प्रमुख जलाशयों में पीने के पानी का स्टॉक काफी कम हो गया है़ हटिया डैम में तीन फीट और गोंदा डैम में सिर्फ चार फीट पीने योग्य पानी बचा है. हटिया डैम से सिर्फ इसी माह (30 जून तक) तक पानी की आपूर्ति हो सकती है़ वहीं गोंदा डैम से 15 जुलाई तक जलापूर्ति हो सकती है.
अगर समय पर माॅनसून की बारिश नहीं हुई, तो हटिया व गोंदा डैम से जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है. हटिया डैम के इंटेकवेल में बने सेक्शन प्वाइंट भी अंतिम स्तर पर पहुंच गये हैं. पूर्व से दो सेक्शन प्वाइंट दिखता था. अब तीसरा सेक्शन प्वाइंट भी दिखने लगा है. जलाशय के डेड स्टोरेज के अलावा सिर्फ तीन फीट पानी ही जलापूर्ति के लिए बचा है, जो पर्याप्त नहीं है. उक्त दोनों जलाशयों से राजधानी की लगभग पांच लाख आबादी को जलापूर्ति की जाती है. ज्ञात हो कि नवंबर 2015 से हटिया डैम से सप्ताह में तीन दिन ही अापूर्ति की जा रही है. वहीं गोंदा से नियमित जलापूर्ति की जा रही है. जून 2010 की तुलना में इस बार हटिया डैम की स्थिति और दयनीय हो गयी है. 2010 में 15 जून तक बारिश होने से स्थिति संभल गयी थी.
19 वार्डों में होती है हटिया डैम से जलापूर्ति : हटिया डैम से राजधानी के 19 वार्डों के 40 से अधिक मोहल्लों में पेयजलापूर्ति की जाती है. इनमें रांची एयरपोर्ट, एचइसी, हटिया रेलवे स्टेशन, तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र, सीआइएसएफ परिसर, एचइसी आवासीय परिसर, बिरसा चौक, बंधु नगर, हिनू का इलाका, न्यू एरिया गांधीनगर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, एयरपोर्ट कॉलोनी, सचिवालय कॉलोनी, लोवर और अपर हिनू, ओल्ड एजी काॅलोनी, मनिटोला आदि इलाके शामिल हैं. इस डैम से लगभग चार आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है. पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने बताया कि बारिश होना जरूरी है, नहीं तो संकट होगा. अमूमन जून के दूसरे सप्ताह तक डैम का जल स्तर 15-16 फीट तक पहुंच जाता था़.
गोंदा डैम से इन इलाकों में होती है जलापूर्ति : गोंदा डैम से मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, कांके रोड, सीसीएल, सीएमपीडीआइ काॅलोनी, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रिनपास, मोरहाबादी और रातू रोड के कुछ इलाके में जलापूर्ती की जाती है.
हटिया व गोंदा डैम से 2.50-2.50 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली गयी : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर हटिया व गोंदा डैम के कैचमेंट क्षेत्र से 2.50-2.50 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली गयी है. सीएम ने दोनों डैम के गहरीकरण का आदेश अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दिया था. दोनों डैमों के किनारे बोल्डर सोलिंग का कार्य करने का भी आदेश है. पानी का स्टॉक बढ़ाये जाने के उद्देश्य से मिट्टी निकाली गयी है. कैचमेंट एरिया के पास 10 से 12 फीट गहरा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें