36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक: झारखंड अलग राज्य बनने के बाद दुमका में पहली बार बैठी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति, संताल के विकास पर हुआ मंथन

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को दुमका में शुरू हुई. मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय ने बैठक का उदघाटन किया. बैठक का मुख्य फोकस संताल का विकास है. दुमका/रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संताल के पिछड़े इलाके […]

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार को दुमका में शुरू हुई. मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र राय ने बैठक का उदघाटन किया. बैठक का मुख्य फोकस संताल का विकास है.
दुमका/रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संताल के पिछड़े इलाके के विकास को फोकस कर कार्यसमिति और सरकार में शामिल पार्टी के नेताओं ने मंथन किया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने की़ ताला मरांडी ने कहा संगठन ही हमारी ताकत है. केंद्र व राज्य में बहुमत की सरकार बनी है. जितनी भी जनोपयोगी योजनाएं चलायी जा रही हैं, इसका लाभ जन-जन तक पहुंचे.
इसके लिए संगठन को सरकार के साथ मिल कर काम करना होगा. इसके लिए वर्ष भर का कार्यक्रम तैयार होगा, जिसके आधार पर सरकार की उपलब्धियों को पार्टी जन-जन तक पहुंचायेगी. श्री मरांडी ने कहा कि जब जन-जन तक सरकार की योजनाएं पहुंचेंगी और उसका लाभ लोगों को मिलने लगेगा, तब विकास दिखेगा. उन्होंने संताल परगना के प्रत्येक जिले के विकास की अवधारणा, क्या-क्या होना चाहिए, कैसे यहां के आदिवासी समाज को आगे बढ़ाया जाये, कैसे इस इलाके में रोजगार का सृजन हो, उद्योग धंधे कैसे स्थापित हों आदि विषयों पर फोकस किया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि विकास में जन भागीदारी जरूरी है.
रघुवर दास के कुशल नेतृत्व की सराहना
दुमका में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रविवार को पहले दिन राज्यसभा चुनाव में पार्टी की ओर से दोनों सीट पर जीत दर्ज करने का मुद्दा छाया रहा. बैठक में सभी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुशल नेतृत्व की सराहना की. प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कुशल नेतृत्व में राज्यसभा चुनाव में दोनों सीट जीत कर सभी को अचंभित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्ष की बोलती बंद हो गयी है. यह भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में जिस प्रकार से सरकार में विकास के काम हो रहे हैं. आनेवाले समय में भी इनके कुशल नेतृत्व का फायदा पार्टी और राज्य की जनता को मिलेगा. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि चुनाव में मुख्यमंत्री ने दूरदर्शिता का परिचय दिया.
आज राजनीतिक प्रस्ताव पेश होगा
सोमवार को बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा राजनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी ने जो राजनीतिक प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें संताल ही छाया रहेगा. प्रस्ताव में मुख्य रूप से संताल परगना के पिछड़ेपन और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दे पर फोकस रहेगा. भाजपा के राजनीतिक प्रस्ताव में इस पर गहरी चिंता जतायी गयी है.
कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं : ताला मरांडी
बैठक में ताला मरांडी ने कहा कि संगठन और कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं. किसी भी कार्यकर्ता के साथ अन्याय बरदाश्त नहीं करेंगे और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. सभी को पार्टी के नीतियों, कार्यक्रमों और जिम्मेवारियों से जोड़ा जायेगा. जितनी भी लोकोपयोगी योजनाएं लागू की जा रही हैं, इसका लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए संगठन को सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा. तभी राज्य का विकास होगा़.
देश में भ्रष्टाचार पूरी तरह नियंत्रण में : नेताम
कार्यसमिति की बैठक में झारखंड प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम ने कहा कि विकास के लिए संगठन और सरकार को मिल कर कम करने की जरूरत है. बेहतर को-आर्डिनेशन से काम होगा, तो विकास दिखेगा और लोगों तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश में भ्रष्टाचार पूरी तरह नियंत्रण में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें