श्री सोरेन ने कहा कि यहां कानून नहीं, जंगल राज हो गया है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करनेवाले कार्यकर्ता को पीटा जा रहा है. अादिवासी पुलिस अफसरों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जबरन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने भी मुलाकात की थी. पीड़टांड़ में गरीब ग्रामीणों को फरजी आतंकवादी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजन इन्हें खोज रहे हैं.
Advertisement
राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है पुलिस : हेमंत
रांची: प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राज्य की पुलिस पर राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है. रविवार को अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार तो आते-जाते रहती है. अधिकारियों को कानून की रक्षा करनी चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि यहां कानून नहीं, जंगल राज […]
रांची: प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राज्य की पुलिस पर राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है. रविवार को अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार तो आते-जाते रहती है. अधिकारियों को कानून की रक्षा करनी चाहिए.
श्री सोरेन ने कहा कि यहां कानून नहीं, जंगल राज हो गया है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करनेवाले कार्यकर्ता को पीटा जा रहा है. अादिवासी पुलिस अफसरों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जबरन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने भी मुलाकात की थी. पीड़टांड़ में गरीब ग्रामीणों को फरजी आतंकवादी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजन इन्हें खोज रहे हैं.
कानून का दुरुपयोग
श्री सोरेन ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सरकार ने कानून का दुरुपयोग किया है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है. पूरे मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. राज्यसभा चुनाव में भाजपा की पोल खुल गयी है.
गढ़वा में लाठीचार्ज शर्मनाक
श्री सोरेन ने कहा कि गढ़वा में एसपी ने झामुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. यह घटना शर्मनाक है. वहां के डीसी-एसपी को निलंबित किया जाना चाहिए. इस मुद्दे को लेकर पार्टी के सदस्य राज्यपाल से मिलेंगे. दिन-दहाड़े चोरी-डकैती हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement