35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋतुराज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक बने

रांची : मेदिनीनगर के ऋतुराज को भारत सरकार के तहत एफएम रेडियो इ-नीलामी प्रकोष्ठ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का उप निदेशक बनाया गया है. सिविल सेवा 2011 बैच और भारतीय सूचना सेवा कैडर के अधिकारी ऋतुराज पदोन्नत्ति से पूर्व बतौर सहायक निदेशक इसी मंत्रालय में कार्यरत थे. उप निदेशक बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए […]

रांची : मेदिनीनगर के ऋतुराज को भारत सरकार के तहत एफएम रेडियो इ-नीलामी प्रकोष्ठ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का उप निदेशक बनाया गया है. सिविल सेवा 2011 बैच और भारतीय सूचना सेवा कैडर के अधिकारी ऋतुराज पदोन्नत्ति से पूर्व बतौर सहायक निदेशक इसी मंत्रालय में कार्यरत थे.

उप निदेशक बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए ऋतुराज ने कहा कि एफएम फेज-3 के निजी एफएम रेडियो चैनलों के प्रथम बैच की वर्ष 2015 में सफल नीलामी के बाद अगले बैच की नीलामी की तैयारी हो रही है. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में हुए निजी एफएम रेडियो चैनलों की इ-नीलामी का ऋतुराज ने सफल संचालन किया था. इस नीलामी प्रक्रिया के उपरांत भारत सरकार को करीब 2500 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई थी. इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2015 के अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में लाल किले की प्राचीर से किया था.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी एफएम रेडियो चैनलों के प्रथम बैच की इ-नीलामी का जिक्र वर्ष 2016 के बजट सत्र के संयुक्त अधिवेशन के संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार की बड़ी उपलब्धियों में किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें