21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

203 कस्तूरबा स्कूलों के लिए आकांक्षा कार्यक्रम लागू

रांची. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े राज्य के 203 प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में आकांक्षा कार्यक्रम लागू किया है. उक्त विद्यालयों की छात्राअों को कक्षा 10 से 12 तक की शिक्षा के दाैरान उनके उचित रोजगारपरक आगे की शिक्षा के लिए समय-समय पर उचित परामर्श देने […]

रांची. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े राज्य के 203 प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में आकांक्षा कार्यक्रम लागू किया है. उक्त विद्यालयों की छात्राअों को कक्षा 10 से 12 तक की शिक्षा के दाैरान उनके उचित रोजगारपरक आगे की शिक्षा के लिए समय-समय पर उचित परामर्श देने तथा तकनीकी संस्थानों में प्रवेश में सहयोग के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था के लिए आकांक्षा कार्यक्रम लागू किया गया है. छात्राअों के भविष्य की आकांक्षाअों को पूरा करने में यह कार्यक्रम सहायता करेगी.

राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर संचालित सभी विशेष कोचिंग व्यवस्था को आकांक्षा कार्यक्रम कहा जायेगा. विशेष कोचिंग की अवधि एक वर्ष की होगी. जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर योजना का क्रियान्वयन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइअो) द्वारा किया जायेगा. जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति काम करेगी. इसमें सदस्य के रूप में लोकसभा सदस्य व विधायक, उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, केंद्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, डीसी द्वारा मनोनीत एससी/एसटी के वर्ग-दो स्तर के एक पदाधिकारी व आवश्यकता के अनुरूप विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ शामिल रहेंगे. डीइअो समिति के सदस्य सचिव होंगे.

आकांक्षा 40 का कार्यक्रम रांची में
राज्य स्तरीय आकांक्षा 40 का कार्यक्रम रांची में चलाया जायेगा. इसमें राज्य के सभी जिलों के मेधावी विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. राज्यस्तरीय आकांक्षा 40 कार्यक्रम के अनुश्रवण के साथ-साथ जिला स्तरीय समिति द्वारा संचालित कोचिंग व्यवस्था के अनुश्रवण के लिए राज्य स्तर पर निदेशक की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा. इसमें माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक, जैक के सचिव, डीइअो व डीएसइ रांची, आवश्यकता के अनुरूप विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ सदस्य के रूप में रहेंगे. आरडीडीइ रांची सदस्य सचिव होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें