Advertisement
एप से मिलेगी इफ्तार व सेहरी की जानकारी
रांची : रोजेदारों के लिए अच्छी खबर है. रजमान के मौके पर कई मोबाइल एप लाये गये हैं. एप के माध्यम से रोजेदार इफ्तार व सेहरी का समय जान सकते हैं. इसके अलावा आसपास में किस जगह मसजिद है, इसकी भी जानकारी ले सकेंगे. रमजान के दौरान खान-पान का ध्यान किस तरह से रखा जाये, […]
रांची : रोजेदारों के लिए अच्छी खबर है. रजमान के मौके पर कई मोबाइल एप लाये गये हैं. एप के माध्यम से रोजेदार इफ्तार व सेहरी का समय जान सकते हैं. इसके अलावा आसपास में किस जगह मसजिद है, इसकी भी जानकारी ले सकेंगे. रमजान के दौरान खान-पान का ध्यान किस तरह से रखा जाये, इसको लेकर भी कई हेल्थ टिप्स एप लाये गये हैं.
आसपास मसजिद का लगा सकेंगे पता : मसजिद फाइंडर एप की मदद से आसपास के मसजिद का पता लगाया जा सकता है. नमाज की टाइमिंग भी देखी जा सकती है.
इंडिया प्रेयर टाइम एप के माध्यम से भी नमाज का समय देखा जा सकता है. एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने वाले लोगों के लिए यह बढ़िया एप है. नमाज के लिए अलार्म सेट करने पर शहर बदलने के साथ एप खुद ही समय बदल देगा. इस एप के माध्यम से भी आसपास मौजूद मसजिद का पता लगाया जा सकता है.
उर्दू व अंगरेजी में अनुवाद :
मुसलिम दुआ नाउ एप की मदद से दुआओं को उर्दू व अंगरेजी में अनुवाद किया जा सकता है. इस एप से कोई भी दुआ सर्च कर सकते हैं. एप में दुआ का मतलब भी लिखा हुआ है. इससे दुआओं को समझ कर याद किया जा सकता है.
हेल्थ टिप्स : रमजान के मौके पर स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ टिप्स नामक एप भी लाये गये हैं. इसमें रमजान के दौरान किस प्रकार से खान-पान का ध्यान रखना है, ताकि स्वास्थ्य बेहतर रह सके. इसकी जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement