35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी क्षेत्र में बनेगा पासपोर्ट भवन

रांची: पासपोर्ट भवन का निर्माण एचइसी क्षेत्र में होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने दो एकड़ जमीन मुहैया करायी है. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि जमीन नगड़ी ब्लॉक में दी गयी है. उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर आगे की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है. पत्र में निर्माण […]

रांची: पासपोर्ट भवन का निर्माण एचइसी क्षेत्र में होगा. इसके लिए राज्य सरकार ने दो एकड़ जमीन मुहैया करायी है. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि जमीन नगड़ी ब्लॉक में दी गयी है. उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को पत्र लिख कर आगे की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है. पत्र में निर्माण को लेकर मिट्टी की जांच, वाटर हार्वेस्टिंग सहित सरकार के अन्य मापदंड के अनुसार निर्माण करने की बात कही गयी है.
उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक शुरू हो जायेगा. प्रथम तल्ला पर सेवा केंद्र और द्वितीय तल्ला पर क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस होगा. पासपोर्ट काउंटर को भी 11 से बढ़ा कर 40 किया जायेगा, जिससे आवेदकों को अधिक सुविधा मिलेगी.
डीजीपी ने दिया 21 दिन में सत्यापन करने का निर्देश
डीजीपी डीके पांडेय ने पिछले दिनों सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने पुलिस सत्यापन रिपोर्ट 21 दिन के अंदर पासपोर्ट कार्यालय को देने को कहा है. वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि जहां तीन वर्ष पूर्व पुलिस सत्यापन रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को औसतन 94 दिनों में मिलती थी वह अब औसतन 25 दिन में मिलने लगी है. वर्तमान में पुलिस सत्यापन के कारण पेंडिंग पासपोर्ट की संख्या में भी कमी आयी है. 21 दिनों से अधिक पुलिस सत्यापन रिपोर्ट नहीं मिलने की संख्या 100 से नीचे आ गयी है.
अभी किराये के भवन में चल रहा पासपोर्ट कार्यालय
वर्तमान में पासपोर्ट कार्यालय रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल में संचालित है. किराया के मद में प्रतिवर्ष 60 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. जगह कम होने के कारण आवेदकों के लिए यहां सिर्फ 11 काउंटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें