35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक नाकेबंदी :शांतिपूर्ण रहा पहला दिन, 1644 कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

आर्थिक नाकेबंदी. कोयला क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र पर आंशिक असर आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन जेवीएम कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उनकी ज्यादा नहीं चली. बंद शांतिपूर्ण रहा. झाविमो झारखंड सरकार की स्थानीय नीति का विरोध कर रहा है. वह 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने […]

आर्थिक नाकेबंदी. कोयला क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र पर आंशिक असर
आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन जेवीएम कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण उनकी ज्यादा नहीं चली. बंद शांतिपूर्ण रहा. झाविमो झारखंड सरकार की स्थानीय नीति का विरोध कर रहा है. वह 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग कर रहा है.
रांची : स्थानीय नीति को लेकर झाविमो द्वारा आहूत दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी का पहला दिन शांत गुजरा. आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए निकले 1644 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों को कैंप जेल में रखा गया है. उन्हें रविवार की शाम छोड़ा जायेगा, क्योंकि जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी दो दिन की है. पुलिस को शक है कि जो लोग गिरफ्तार किये गये हैं, उन्हें छोड़ने पर वह कल फिर सड़क पर उतर सकते हैं. इसलिए उन्हें जिलों में बने कैंप जेल में ही रखा जायेगा.
आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए जेवीएम के नेता व कार्यकर्ता औद्योगिक क्षेत्र जमशेदपुर, सरायकेला व बोकारो और कोयला क्षेत्र धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ में सुबह से ही सड़क पर उतर गये थे. हालांकि पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था का इंतजाम कुछ इस तरीके से किया था कि आर्थिक नाकेबंदी कराने के लिए जेवीएम के लोग जैसे ही सड़क पर उतरे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक सरायकेला, धनबाद और गिरिडीह में सबसे अधिक लोग सड़क उतरे. मुरी ं ट्रेन रोकने जा रहे जेवीएम के महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा सहित सहित 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आर्थिक नाकेबंदी के दौरान कोयला क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों पर आंशिक असर पड़ा. ट्रांसपोर्टिंग का काम सुबह में राज्य भर में कुछ समय के लिए ठप रहा. लेकिन गिरफ्तारी के बाद ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू हुआ.
गिरिडीह : आर्थिक नाकेबंदी का व्यापक असर
गिरिडीह. स्थानीय व नियोजन नीति की मांग को लेकर झाविमो द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन गिरिडीह में व्यापक असर रहा. आर्थिक नाकेबंदी को लेकर जिले भर के विभिन्न प्रखंडों में झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा खनिज लदे वाहनों को रोका गया. नाकेबंदी की सफलता को लेकर जिला झाविमो द्वारा छह जोन बनाये गये थे.
इसके तहत गिरिडीह कॉलेज, बनियाडीह-मोहनपुर, डुमरी, सरिया, खोरीमहुआ व चतरो मुख्य मार्ग में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की तैनाती सुनिश्चित की गयी थी. हालांकि बंद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस था. शनिवार को तीन बजे रात पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार व जिलाध्यक्ष महेश राम के नेतृत्व में गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग को गिरिडीह कॉलेज के पास जाम कर दिया गया. मौके पर विनोद वर्मा, सिराज इमाम, प्रवीण राम, अजीत सिंह, अशोक स्वर्णकार, तिलकधारी दास, प्रकाश मिश्रा सरीखे नेता मौजूद थे. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. इस दौरान झाविमो नेताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
जमशेदपुर : पुलिस व झाविमो समर्थक भिड़े
जमशेदपुर. रघुवर सरकार की स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो के दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन शनिवार को आंशिक असर देखा गया. एनएच- 33 पर मालवाहक वाहनों का परिचालन कम हुआ. इस दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा झाविमो समर्थकों को गिरफ्तार किया.
झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह को टाटा-घाटशिला एनएच पर बड़ाबांकी के नजदीक गाड़ी रोकते समय गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस एवं झाविमो समर्थकों में नोक-झोंक व धक्का-मुक्की भी हुई.
झाविमो जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज को 25 समर्थकों के साथ पारडीह के नजदीक गाड़ियों को रोकते समय गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य किशोर यादव को बागबेड़ा पुलिस ने उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. बागबेड़ा क्षेत्र में 13 झाविमो समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. झाविमो कार्यकर्ताअों ने सुबह से एनएच पर मोरचा जमा लिया था. अभय सिंह के नेतृत्व में बाइक पर सवार होकर बंद समर्थक भिलाई पहाड़ी-बड़ाबांकी के पास माल वाहक गाड़ियों को रोकने लगे. गाड़ी की चाबी निकाल ले रहे थे. इस कारण मालवाहक गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया.
बेरमो : मिलाजुला असर
बेरमो-फुसरो. झाविमो द्वारा आहूत दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन शनिवार को बेरमो कोयलांचल में मिलाजुला असर रहा. इस कारण कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग पर असर पड़ा. हालांकि कई जगहों पर ट्रांसपोर्टिंग हुई. कोलियरियों में कोयले का उत्पादन एवं रेलवे रैक में कोयला लदाई पूर्व की भांति हुई. कोयले की लोकल सेल प्रभावित रही. जैनामोड़-फुसरो और चंद्रपुरा-गोमिया मुख्य पथ पर मालवाहक गाड़ियां और रेल मालवाहक ट्रेने चलीं. सड़क पर कहीं-कहीं झाविमो कार्यकर्ता दिखे.
बोकारो : नाकेबंदी बेअसर
बोकारो. स्थानीय नीति के विरोध में झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी का पहला दिन बेअसर रहा. अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी जन जीवन सामान्य रहा. कहीं कोई घटना नहीं हुई.
दंडाधिकारी व पुलिसकर्मी सुबह से ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर जमे रहे. प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण एक-दो स्थान को छोड़ कर अन्य स्थानों पर पार्टी के समर्थक व कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराने के लिए सड़क पर भी नहीं उतरे. बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने बताया : जिला में कुल 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बेरमो अनुमंडल इलाके में कुछ लोग सड़क पर उतरे थे, जिन्हें पुलिस ने भगा दिया. दूसरे दिन की आर्थिक नाकेबंदी के लिए भी डीसी -एसपी ने एहतियात बरतने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें