Advertisement
एचइसी प्लांट अस्पताल : निजी हाथों में जायेगा
रांची : एचइसी प्रबंधन ने प्लांट अस्पताल को निजी संस्था को देने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रबंधन ने निविदा निकाली है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि शर्त के मुताबिक वही संस्था निविदा डाल सकती है, जिन्हें पूर्व में 300 बेड वाले अस्पताल चलाने का अनुभव हो. इसके अलावा संस्था का टर्न ओवर […]
रांची : एचइसी प्रबंधन ने प्लांट अस्पताल को निजी संस्था को देने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रबंधन ने निविदा निकाली है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि शर्त के मुताबिक वही संस्था निविदा डाल सकती है, जिन्हें पूर्व में 300 बेड वाले अस्पताल चलाने का अनुभव हो. इसके अलावा संस्था का टर्न ओवर न्यूनतम 75 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व नेटवर्थ 40 करोड़ होना चाहिए. निविदा डालने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. संस्था को एचइसी में कार्यरत कर्मचारियों को ओपीडी में जांच और इलाज में छूट देनी होगी. संस्था सुविधा के अनुसार प्लांट अस्पताल को मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल के रूप में डिजाइन कर सकती है.
बाहरी लाेगों का भी होगा इलाज
एचइसी प्लांट अस्पताल को निजी संस्था को देने से एचइसी आवासीय परिसर में रहनेवाले तथा आसपास के इलाकों के लोगों को लाभ होगा. वर्तमान में प्लांट अस्पताल की स्थिति खराब होने के कारण एचइसी कर्मियों व बाहरी लोगों को दूसरी जगह इलाज कराने जाना पड़ता है. इससे लोगों का समय बरबाद होता है.
कई संस्थाओं ने इच्छा जतायी
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि पूर्व में कई निजी संस्थाओं ने एचइसी प्लांट अस्पताल को चलाने के लिए प्रबंधन से संपर्क किया है. इसमें पारस ग्रुप, मेडिका, रिंची, वेदांता, नारायणी व अपोलो जैसी बड़ी संस्था शामिल हैं.
बेड नहीं मिलने पर फर्श पर इलाज कराते थे मरीज
25 एकड़ में फैले 350 बेडवाले प्लांट अस्पताल की स्थापना एचइसी की स्थापना के समय हुई थी. एकीकृत बिहार में प्लांट अस्पताल श्रेष्ठ अस्पतालों में गिना जाता था. उस समय बेड नहीं मिलने पर मरीज फर्श पर सो कर इलाज करते थे. उस समय अस्पताल में 100 चिकित्सकों की टीम थी. अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच होती थी. एचइसी की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद प्लांट अस्पताल की भी स्थिति खराब होती गयी. मशीनें मरम्मत के अभाव में खराब होती गयी. वर्तमान में प्लांट अस्पताल में 20 चिकित्सक हैं और मरीजों की संख्या 100 के अासपास सिमट गयी है. कई विभाग चिकित्सकों के अभाव में बंद हो गये हैं. इसलिए प्रबंधन ने प्लांट अस्पताल को निजी संस्था को देने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement