35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके में युवक को गोली मार कर 1. 40 लाख लूटा

रांची / कांके : कांके में लॉ यूनिवर्सिटी के पास अपराधियों ने हैदराबाद की स्वयं कृति संगम माइक्रो फाइनांस कंपनी के अभिषेक कुमार (24) को गोली मार कर 1.40 लाख रुपये और टैब लूट लिये. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है. अभिषेक (पिता धनंजी सिंह ) की रिम्स ले जाये जाने के दौरान […]

रांची / कांके : कांके में लॉ यूनिवर्सिटी के पास अपराधियों ने हैदराबाद की स्वयं कृति संगम माइक्रो फाइनांस कंपनी के अभिषेक कुमार (24) को गोली मार कर 1.40 लाख रुपये और टैब लूट लिये. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की है. अभिषेक (पिता धनंजी सिंह ) की रिम्स ले जाये जाने के दौरान मौत हो गयी.

वह कांके रोड में चांदनी चौक के समीप धावन नगर में किराये के मकान में रहता था़ मूल रूप से घाटशिला के दाहीगोड़ा का रहनेवाला था. अभिषेक अपने मित्र दीपक सोनी के साथ बाइक से पिठौरिया के बाढ़ू, पिरोटोला, हैडकानकी व पिठौरिया गांव से कंपनी का पैसा कलेक्शन कर रांची लौट रहा था. दीपक आम टांड़ रहनेवाला है. बाइक दीपक ही चला रहा था.

विरोध करने पर मारी गोली : दीपक ने पुलिस को बताया कि अभिषेक बाइक पर पीछे बैठा था. लॉ कॉलेज के पास काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. एक अपराधी ने बाइक के टायर पर गोली चला दी. गोली लगने से टायर ब्लास्ट कर गया. इससे दीपक और अभिषेक नीचे गिर गये. इसी दौरान अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. बैग में 1. 40 लाख रुपये थे. विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक की छाती में गोली मार
दी. इसके बाद पिठौरिया की ओर भाग गये.
रिम्स ले जाये जाने के दौरान हुई मौत : घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग वहां जुट गये. कांके पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद अभिषेक को एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद दीपक सोनी चांदनी चौक के धावन नगर व चुटिया स्थित कंपनी के ब्रांच में पहुंचा और घटना की जानकारी दी. दीपक ने बताया कि कंपनी स्वरोजगार करनेवाले गरीबों को लोन देती है.
यूपी में हैं पिता : अभिषेक की हत्या के बाद मां सुशीला देवी का रो- रो कर बुरा हाल है. उनकी तबीयत बिगड़ गयी है. पिता धनंजी सिंह उत्तर प्रदेश के निगड़ी में पावर नेक नामक कंपनी में कार्यरत हैं. बड़ा भाई अजीत कुमार सिंह जमशेदपुर में रहते हैं. बहन अनीता ने बताया कि अभिषेक भैया एक माह से रांची में रह रहे थे. वह एक फाइनांस कंपनी में प्रशिक्षण ले रहे थे. सात जून को वह घर से गये थे. सप्ताह में छह दिन रांची में रहते थे. शनिवार को घाटशिला आ जाते थे. अभिषेक बजरंग दल का कार्यकर्ता भी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें