रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा स्टील की सहायक कंपनी टायो रोल्स के मामले में जांच का आदेश दिया है. जांच का जिम्मा उद्योग विभाग के सचिव और निदेशक को सौंपा गया है. वे अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किया है. मुंडा ने यह आग्रह किया था कि यह कंपनी बंद नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे जुड़े कामगार बेरोजगार हो जायेंगे और उनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जायेगा. साथ ही सरकार के लिए भी राज्य में निवेश के प्रयास को झटका लगेगा.
प्रतिनिधिमंडल भी मिला था मुख्यमंत्री से
मुंडा ने सरकार से एक उच्चस्तरीय अधिकारियों की टीम भेजकर वस्तुस्थिति की जांच कराने का आग्रह किया था. मुंडा के साथ गये कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 26 मई को कंपनी प्रबंधन ने कंपनी के कर्मचारियों को सेवा से हटाने और सारी उत्पादन प्रक्रिया को निलंबित करने का निर्णय लिया है. इसके बाद से कर्मचारियों में रोष है. हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या हो गयी है.