इसके बाद धर्मशाला को सील करेंगे. जब धर्मशाला के सदस्य इसमें आनाकानी करने लगे, तो निगम के कर्मचारी और पुलिस के जवान खुद धर्मशाला के अंदर रखे सामान काे बाहर निकालने लगे़ करीब तीन घंटे में धर्मशाला को खाली कर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि धर्मशाला के संचालक को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था़ अब कोई किंतु-परंतु नहीं सुनेंगे.
Advertisement
निगम की कार्रवाई: तीन घंटे में खाली कर मुख्य गेट में ताला लगा दिया गया, बिहारी धर्मशाला को किया सील
रांची: अपर बाजार स्थित रांची धर्मशाला (बिहारी धर्मशाला) को मंगलवार को रांची नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया. दिन के 12 बजे उप नगर आयुक्त संजय कुमार व मजिस्ट्रेट विनय कुमार पुलिस बल के साथ इस धर्मशाला से कब्जा हटाने पहुंचे. यहां पहुंच कर टीम ने कहा कि आधे घंटे का समय दिया […]
रांची: अपर बाजार स्थित रांची धर्मशाला (बिहारी धर्मशाला) को मंगलवार को रांची नगर निगम ने अपने कब्जे में ले लिया. दिन के 12 बजे उप नगर आयुक्त संजय कुमार व मजिस्ट्रेट विनय कुमार पुलिस बल के साथ इस धर्मशाला से कब्जा हटाने पहुंचे. यहां पहुंच कर टीम ने कहा कि आधे घंटे का समय दिया जा रहा है़ जो सामान बाहर निकालना है, निकाल लीजिए.
निगम के कर्मचारियों ने धर्मशाला में रखे गये चौकी-कुरसी, गद्दा, गैस सिलिंडर, ड्रम, खाना बनाने के सामान आदि को बाहर निकाल कर सड़क पर रख दिया. इस दौरान निगम की टीम काे स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा़ लोगों का कहना था कि कुछ भी हो जाये, हम इस पर निगम का कब्जा नहीं हाेने देंगे. कुछ देर बाद कुछ सामाजिक संगठन के लोग भी आ गये. लोगों का यह कहना था कि धर्मशाला का संचालन सेवा कार्य के लिए किया जाता है. इसलिए इसे सील करना अनुचित होगा. अभियान में सिटी मैनेजर मो शाहिद, संदीप करण, प्रशांत कुमार, गिरीश कुमार आदि शामिल थे.
निगम ने एकतरफा कार्रवाई की : धर्मशाला प्रबंधन से जुड़े रहे हीरा लाल साहू ने कहा कि नगर निगम ने एकतरफा कार्रवाई की है. हाइकोर्ट का स्टे हमें मिला हुआ है.फिर भी निगम ने धर्मशाला को सील कर दिया है. अब मामले का निबटारा कोर्ट में होगा.
पुलिस ने मैनेजर की पत्नी को बाहर निकाला
यहां एक कमरे में धर्मशाला के मैनेजर राम प्रवेश साहू सपरिवार रहते थे. टीम के सदस्यों ने उनकी पत्नी से कमरा खाली करने को कहा, तो उन्होंने कहा कि उनके पति अभी घर में नहीं हैं. इसलिए वह अभी घर खाली नहीं करेगी. इस पर महिला पुलिस को बुला कर मैनेजर की पत्नी व उनके बच्चे को कमरे से निकाला गया. कमरे से सामान भी निकाल दिया गया़.
तीन कमरे में रह गया गेस्ट का सामान
जब धर्मशाला को सील किया जा रहा था, उस समय तीन कमरे में ताला लगा हुआ था. पूछने पर धर्मशाला प्रबंधन के लोगों ने बताया कि तीनों कमरा गेस्ट ने बुक कराया हुआ है. वे कहीं बाजार गये हुए हैं. इस पर टीम ने कहा कि नोटिस दिये जाने के बाद भी गेस्ट से रूम खाली नहीं कराना गंभीर बात है. जब गेस्ट आयेंगे, तो पुलिस की उपस्थिति में उनका सामान उन्हें हैंडओवर कर दिया जायेगा.
अंदर जाने की अनुमति नहीं थी किसी को
जब धर्मशाला को खाली कराया जा रहा था, तब काफी संख्या में धर्मशाला से जुड़े सदस्य वहां पर पहुंच गये.ये लोग धर्मशाला के अंदर जाना चाह रहे थे. परंतु यहां मौजूद पुलिस के जवानों ने कहा कि जिसे जो करना है सड़क पर करे. भवन के अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement