राज्य गठन के बाद मात्र एक बार कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. वर्ष 2008 में कॉलेजों में लगभग 750 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. कॉलेजों में शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं. शिक्षकों की कमी के कारण विवि में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रत्येक वर्ष योग्यता परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान अधिनियम में किया गया है. राज्य गठन के बाद से अब तक मात्र एक बाद झारखंड पात्रता परीक्षा हुई है.झारखंड में वर्ष 2007 में झारखंड पात्रता परीक्षा हुई थी. परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत सामने आने के बाद इसकी जांच सीबीआइ ने की थी. इसके बाद से राज्य में पात्रता परीक्षा नहीं हुई है,जबकि प्रावधान के अनुरूप प्रति वर्ष पात्रता परीक्षा होनी चाहिए.
Advertisement
नौ साल बाद ली जायेगी झारखंड पात्रता परीक्षा
रांची: राज्य में झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में झारखंड लोक सेवा आयोग को पत्र भेज दिया है. नौ साल बाद राज्य में दूसरी पात्रता परीक्षा होगी. विभाग द्वारा मंगलवार को इस आशय का पत्र जेपीएससी को भेजा गया. झारखंड लोक सेवा आयोग […]
रांची: राज्य में झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में झारखंड लोक सेवा आयोग को पत्र भेज दिया है.
नौ साल बाद राज्य में दूसरी पात्रता परीक्षा होगी. विभाग द्वारा मंगलवार को इस आशय का पत्र जेपीएससी को भेजा गया. झारखंड लोक सेवा आयोग अब परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा. झारखंड पात्रता परीक्षा के बाद राज्य के कॉलेजाें में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक-2015 में संशोधन को इस वर्ष सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. राज्य भर के विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों के लगभग 1900 पद रिक्त हैं. झारखंड पात्रता परीक्षा होने के बाद इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी.
विवि ने क्लियर किया आरक्षण रोस्टर
कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा आरक्षण रोस्टर क्लियर करने का काम पूरा कर लिया गया है. रांची विवि को छोड़कर राज्य के सभी विवि ने आरक्षण रोस्टर क्लियर कर रिपोर्ट विभाग को भेज दिया है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय व सिदो-कान्हू विवि की रिपोर्ट विभाग को मिल गयी है. पिछले दिनों उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव ने विवि को जल्द-से-जल्द रोस्टर क्लियर करने को कहा था. सभी विवि को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट भेजने को कहा गया था.
झारखंड पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा गया है. आयोग से जल्द-से-जल्द परीक्षा प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया है. राज्य के विवि में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड राज्य विवि अधिनियम में संशोधन की प्रक्रिया भी पूरी हो गयी है.
अजय कुमार सिंह, सचिव , उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement