Advertisement
घूसखोरी के आरोप में गये जेल, बाहर आते ही महत्वपूर्ण पद
बड़े घूसखोर को दी गयी बड़ी जिम्मेदारी और छोटे घूसखोर को छोटी शकील अख्तर रांची : सरकार ने दो घूसखोर इंजीनियरों को तकनीकी सलाहकार बना रखा है. बड़े घूसखोर को बड़े और छोटे घूसखोर को छोटे अफसर का सलाहकार बनाया गया है. एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो चुके इंजीनियर को कार्यपालक […]
बड़े घूसखोर को दी गयी बड़ी जिम्मेदारी और छोटे घूसखोर को छोटी
शकील अख्तर
रांची : सरकार ने दो घूसखोर इंजीनियरों को तकनीकी सलाहकार बना रखा है. बड़े घूसखोर को बड़े और छोटे घूसखोर को छोटे अफसर का सलाहकार बनाया गया है. एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो चुके इंजीनियर को कार्यपालक अभियंता के तकनीकी सलाहकार के पद पर पदस्थापित किया गया है.
वहीं, 2.70 लाख रुपये घूस लेते पकड़े गये इंजीनियर को इंजीनियर इन चीफ के तकनीकी सलाहकार के पद पर पदस्थापित किया गया है. सलाहकार बने दोनों इंजीनियरों के घर से नकद, बैंक खाता और जमीन खरीद से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये गये थे, लेकिन किसी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
वर्ष 2013 में हुई थी गिरफ्तारी : पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता बिपिन बिहारी सिन्हा को वर्ष 2013 में एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. वे 80 लाख रुपये के एक ठेके में एकरारनामा करने के लिए घूस मांग रहे थे. अघोषित नियम के तहत एक प्रतिशत की दर से उनका कमीशन 80 हजार रुपये होता था. लेकिन वह 20 हजार रुपये अधिक मांग रहे थे.
अधीक्षण अभियंता शैलेश कुमार सिन्हा 73 अदद चापानल लगाने का काम देने के लिए प्रति चापानल 37 सौ रुपये की दर से कमीशन मांग रहे थे. अघोषित नियम के तहत उनका कमीशन दो लाख 70 हजार 100 रुपये बनता था. पर उन्होंने सौ रुपये की छूट दी थी और सिर्फ 2.70 लाख रुपये घूस लेते पकड़े गये.
घर पर मिले नकद रुपये और संपत्ति के कागजात : रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद दोनों इंजीनियरों के घर की तलाशी में चल अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज मिले. बिपिन बिहारी के घर से 6.59 लाख रुपये नकद जब्त किये गये.
शैलेश के घर के डब्बे में छिपाकर रखे गये 4.90 लाख रुपये जब्त हुए. दोनों के ही घर से पारिवारिक सदस्यों के नाम बैंक खाता, संपत्ति खरीद से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये. शैलेश के घर से जमीन जायदाद खरीदने से संबंधित नौ सेल डीड मिले. इसमें से पांच सेल डीड मार्च महीने के थे.
रिहा होते ही मिली जिम्मेदारी : जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद सराकर ने दोनों इंजीनियरों के महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापित कर दिया. 2.70 लाख रुपये घूस लेते पकड़े गये इंजीनियर को इंजीनियर इन चीफ का तकनीकी सलाहकार बना दिया. बिपिन बिहारी को पहले लोहरदगा का कार्यपालक अभियंता बनाया. पिछले दिनों उन्हें इस पद से हटाकर देवघर के अधीक्षण अभियंता का तकनीकी सलाहकार बना दिया. इस तरह दोनों घूसखोर इंजीनियर सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं.
6.59 लाख रुपये नकद
इलाहाबाद बैंक पाटली पुत्र ब्रांच में खाता संख्या-10948 और 109484
आइडीबीआइ बैंक रांची में पत्नी के नाम खाता संख्या-0063104000213752
बैंक ऑफ इंडिया में खाता संख्या-12856
बैंक ऑफ इंडिया रातू रोड शाखा में पत्नी के नाम खाता संख्या-490110110001889
इलाहाबाद बैंक में पिता के नाम खाता संख्या-7929
पाटली पुत्र डाक घर में पत्नी के नाम खाता संख्या- 891782
पाटली पुत्र डाक घर में अपने के नाम खाता संख्या- 44097
बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर में अपने नाम खाता संख्या-4507110001197
पिता द्वारा हस्ताक्षरित आइडीबीआइ के खाता संख्या-063104000166874 के चेक संख्या 476319 से 476330 तक.
पति-पत्नी के नाम दो जीवन बीमा का प्रमाण पत्र
वसुंधरा होम प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान से संबंधित दस्तावेज
पिता और पत्नी के संयुक्त नाम से वसुंधरा होम से खरीदी गयी संपत्ति का डीडी संख्या 10581/9284
किचेन में प्लास्टिक के डब्बे में रखे 4.90 लाख रुपये
एसबीआइ जमशेदपुर का खाता संख्या-11009033413
एसबीआइ कृष्णा नगर पटना का खाता संख्या -10223829826
डीड संख्या 4852( दिनांक 25-2-2012)
डीड संख्या 28(दिनांक 2-1-2012)
डीड संख्या 29(दिनांक 2-1-2012)
डीड संख्या 48( दिनांक 25-2-2012)
डीड संख्या 11567(दिनांक 28-3-2012)
डीड संख्या 10019(दिनांक 30-3-2012)
डीड संख्या 9158(दिनांक 24-3-2012)
डीड संख्या 1489(दिनांक 13-3-2012)
डीड संख्या 4673(दिनांक 14-3-2008)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement