शादी के दो वर्षों के बाद पत्नी को पता चला कि उनके पति का एक नर्स के साथ अवैध संबंध है. जब पत्नी अपने पति को नर्स से संबंध तोड़ने के लिए अनुरोध करती, तब डॉ ऋतुराज सिंह नहीं मानते. पत्नी को तीन मार्च, 2011 को पता चला कि उनके पति ने नर्स के साथ रजरप्पा मंदिर में दूसरी शादी कर ली है. तब प्रीति ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. वह वापस बरियातू थाना क्षेत्र स्थित अपने मायका चली आयी. उसने मामले को लेकर न्यायालय में एक शिकायत दर्ज करायी. बाद में उसने एक और शिकायतवाद वर्ष 2015 में न्यायालय में दर्ज कराया. न्यायालय के निर्देश पर बरियातू थाना में जनवरी माह में केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की गयी.
जांच के दौरान बरियातू थाना की पुलिस रामगढ़ स्थित एक स्कूल भी गयी. पुलिस ने स्कूल के प्राचार्या मनोज कुमार मिश्रा से संपर्क किया. तब पुलिस को पता चला कि डॉ ऋतुराज सिंह ने हिना सिंह नामक एक नर्स से दूसरी शादी कर ली है. दोनों का बच्चा भी है. वह स्कूल में पढ़ता है. छात्र के एडमिशन फॉर्म और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर पुलिस को यह भी पता चला कि कागज पर डॉ ऋतुराज सिंह और उनकी दूसरी पत्नी हिना सिंह के हस्ताक्षर भी हैं. दूसरी पत्नी से डॉ ऋतुराज सिंह को 23 नवंबर, 2011 को एक पुत्र हुआ था. इस बात का उल्लेख केस डायरी के पारा संख्या 23. 25 में किया गया है. पुलिस ने जांच के दौरान विभिन्न लोगों के बयान भी लिये. जिसके आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि डॉ ऋतुराज सिंह ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर पहली पत्नी को प्रताड़ित किया है. इसके साथ ही उन्होंने 17 हिंदू एक्ट का उल्लंघन कर दूसरी शादी की.