21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी : महिलाओं ने की पति के दीर्घायु की कामना

क्षेत्र में शनिवार को महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत किया. व्रती महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की. सत्यवान व सावित्री की कथा का श्रवण किया व वट वृक्ष में कच्चा सूत लपेट कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की. पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने पति के अलावा अपनों […]

क्षेत्र में शनिवार को महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत किया. व्रती महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की. सत्यवान व सावित्री की कथा का श्रवण किया व वट वृक्ष में कच्चा सूत लपेट कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की. पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने पति के अलावा अपनों से बड़े लोगों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया. यक्ष्मा आरोग्यशाला परिसर व केसरी नया तालाब सहित कई अन्य स्थानों पर स्थित वट वृक्ष के नीचे काफी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की.
सुहागिनों ने पूजा की
बुढ़मू : पतियों की लंबी उम्र के लिए शनिवार को सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा की. बुढ़मू, बड़कामुरू, उामेडंडा, मुरूपीरी, ठाकुरगांव, बरौदी, भांट बोड़ेया, बंसरी समेत सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने बरगद पेड़ के नीचे विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही महिलाओं ने बरगद पेड़ में पवित्र धागा भी लपेटा.
पिठोरिया. पिठोरिया व आसपास के क्षेत्रों में सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा की. इस अवसर पर महिलाएं दिन भर उपवास कर अपने अखंड सौभाग्य की कामना की. पुरोहित ने विधिवत पूजन कराया. वट वृक्ष की परिक्रमा के साथ ही महिलाओं ने बड़े–बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें