35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित 500 गांवों में 15 अगस्त तक बिजली

मुख्य सचिव ने बिजली विभाग की समीक्षा की रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित 500 गांवों में 15 अगस्त तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रणनीति बना कर अभियान के तहत अभियंता काम करें. मुख्य सचिव शनिवार को विद्युत प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंताअों के साथ […]

मुख्य सचिव ने बिजली विभाग की समीक्षा की
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित 500 गांवों में 15 अगस्त तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि रणनीति बना कर अभियान के तहत अभियंता काम करें.
मुख्य सचिव शनिवार को विद्युत प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंताअों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर रही थीं. मौके पर ऊर्जा के प्रधान सचिव सह झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी एसकेजी रहाटे व एमडी राहुल पुरवार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक में मुख्य सचिव को बताया गया कि पलामू, गढ़वा व लातेहार के 196 गांव, चतरा के 97 गांव व टोटो के 50 गांवों सहित कुल 500 गांवों में 31 जुलाई तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही छह पावर सब स्टेशन भी तैयार कर लिये जायेंगे.
बताया गया कि चतरा के हंटरगंज, लावालौंग में बिजली पहुंचाना बड़ी चुनौती है. इसमें भी विभाग तेजी से काम कर रहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि पलामू, गढ़वा व लातेहार सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाके हैं. ऐसे में इनके ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति करने के लिए बारिश के पूर्व ही पोल लगाने का काम पूरा कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त को 500 गांवों में बिजली पहुंचाने व छह पावर सब स्टेशन के शुभारंभ का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
मुख्य सचिव ने इंजीनियरों से कहा कि एजेंसियों व विभागीय स्तर पर चालू कार्यों को तेज करें. जरूरत पड़ने पर मैन पावर बढ़ाया जाये, ताकि समय से काम हो. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में आवागमन ज्यादा मुश्किल है, इन क्षेत्रों को चिह्नित कर जल्द काम शुरू कराया जाये. साथ ही तय समय में ही काम पूरा करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें