27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नक्सली घटनाएं बढ़ीं, तीन माह में 48 हत्या भी

रांची: पिछले वर्ष की तुलना में इस साल नक्सली घटनाओं में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. न सिर्फ नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गयी, बल्कि इन घटनाओं में होनेवाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वर्ष 2015 में जनवरी, फरवरी व मार्च माह में 83 नक्सली […]

रांची: पिछले वर्ष की तुलना में इस साल नक्सली घटनाओं में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. न सिर्फ नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गयी, बल्कि इन घटनाओं में होनेवाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वर्ष 2015 में जनवरी, फरवरी व मार्च माह में 83 नक्सली घटनाएं हुई थीं, जबकि इसी दौरान इस साल 102 घटनाएं हुईं.
इस तरह तीन माह के दौरान 19 नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले साल तीन माह में कुल 33 लोगों की हत्या हुई थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा 48 पहुंच गया है.
वर्ष 2015 में तीन माह में 20 आम लोग, चार पुलिस मुखबिर, दो पुलिसकर्मी और सात नक्सली मारे गये थे. इसी दौरान इस साल 26 आम लोग, पांच पुलिस मुखबिर, छह पुलिसकर्मी और 11 नक्सली मारे गये.
तुलनात्मक आंकड़ा
आंकड़ा वर्ष 2015 वर्ष 2016
कुल घटना 83 102
कुल हत्या 33 48
आमलोगों की हत्या 20 26
मुखबिर की हत्या 04 05
पुलिस की हत्या 02 06
मुठभेड़ 09 19
पुलिस पर हमला 02 01
नक्सल की मौत 07 11
नक्सली गिरफ्तार 89 103
नक्सली सरेंडर 08 00
हथियार की लूट 03 00
हथियार बरामद 77 77
ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त 01 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें