35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्त हुए 104 में से 48 के पास इंजीनियरिंग की डिग्री, आइआइटी से बीआइटी तक के इंजीनियर बने सहायक

रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिन 104 युवकों को सचिवालय सहायक के पद के लिए नियुक्ति पत्र बांटा है, उनमें 48 आइआइटी से लेकर बीआइटी तक से डिग्री प्राप्त करनेवाले इंजीनियर हैं. एक के पास आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री है. राजीव कुमार के पास एमबीए की डिग्री है. रामेश्वर भारती के […]

रांची:मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिन 104 युवकों को सचिवालय सहायक के पद के लिए नियुक्ति पत्र बांटा है, उनमें 48 आइआइटी से लेकर बीआइटी तक से डिग्री प्राप्त करनेवाले इंजीनियर हैं. एक के पास आइआइटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री है. राजीव कुमार के पास एमबीए की डिग्री है.

रामेश्वर भारती के पास लॉ की डिग्री है, जबकि अभिषेक कुमार ने बैंक पीओ की नौकरी छोड़ कर सचिवालय सहायक की नौकरी हासिल की है. राज्य कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा के आलोक में सचिवालय सहायक के पद पर नियुक्त होनेवाले 104 में से 77 युवक 30 वर्ष से कम उम्र के हैं. 31 से 35 वर्ष की उम्र के 23 और 35 वर्ष से अधिक उम्र के चार हैं.

30 के पास स्नातक विज्ञान की डिग्री है. छह के पास एमसीए और बीसीए की डिग्री है. अनारक्षित वर्ग के छह पदों पर बीसी-टू, चार पदों पर बीसी-वन और दो पद पर एससी- एसटी के एक-एक युवक ने कब्जा जमाया है. सचिवालय सहायक के पद पर नियुक्त होनेवाले 104 में से तीन नि:शक्त हैं.
सचिवालय सहायक पद पर नियुक्त इंजीनियरों को ब्योरा
नाम डिग्री/संस्थान
कुमार कनिष्क कंप्यूटर इंजीनियर, बीआइटी मेसरा
वीरेंद्र शुकला इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
अनिल कुमार मैकेनिकल इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
इमतियाजुल हक केमिकल इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
प्रशांत कुमार इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलाॅजी, नागपुर विवि
राम कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, विनोबा भावे विवि
ध्रुव ज्योति इलेक्ट्रिकल इंजीनियर,एनआटी पटना
सचिन गुप्ता कम्यूनिकेशन इंजीनियर, बीजू पटनायक विवि
अमृत किशोर मैकेनिकल इंजीनियर, लवली प्रोफेशनल विवि
चंदन कंप्यूटर इंजीनियर, विश्वेसरैया विवि
राकेश कुमार रंजन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, मोती लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑर टेक्नोलाॅजी
शिव शंकर प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, डॉक्टर बीआर आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी
राहुल शर्मा मैकेनिकल इंजीनियर, एनआइटी जमशेदपुर
गौतम कुमार कंप्यूटर इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
अंकित कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, गुरु गोविंद सिंह विवि
पुरुषोत्तम कुमार मैकेनिकल इंजीनियर, केआइटी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
प्रशांत झा मैकेनिकल इंजीनियर, बीजू पटनायक विवि
राजीव कुमार कैमिकल इंजीनियर, आर्य भट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी
शशि कुमार दास इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियर, बीआइटी मेसरा
प्रणय कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
मनोज कुमार महतो मैकेनिकल इंजीनियर, प़ बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी
स्नेह राज रवि इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, बीआइटी मेसरा
विनोद कुमार वर्मा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, जेएनयू हैदराबाद
स्नेहाशिष डे इंस्ट्रमेंशन इंजीनियर, बीजू पटनायक विवि
पारस कुजूर इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन, बीआइटी मेसरा
शशि भूषण सिविल इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
प्रताप कुमार कंप्यूटर इंजीनियर (एमटेक), आइआइटी खड़गपुर
शशिकांत कुमार इंजीनियर एंड टेक्नोलॉजी नागपुर विवि
विभोर शरण इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन, बीजू पटनायक विवि
सरयू कांत कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बीआइटी सिंदरी
मनीष विश्वकर्मा इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी
धनेश्वर महतो कंप्यूटर इंजीनियर, बिनोवा भावे विवि हजारीबाग
संजय सौरव टोपनो कंप्यूटर इंजीनियर, बीआइटी मेसरा
गौतम कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बीआइटी सिंदरी
राजकुमार मुंडा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बीआइटी सिंदरी
प्रभाकर आनंद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
अजय मरांडी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, तिलका मांझी विवि, भागलपुर
संकल्प कुमार मैकेनिकल इंजीनियर, बीआइटी मेसरा
अभय कुमार आइटी इंजीनियर, यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे
विश्नुदेव रजक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी
दीपक चौधरी आइटी इंजीनियर, बीजू पटनायक विवि
नवनीत कुमार मैकेनिकल इंजीनियर, भारत यूनिवर्सिटी, तामिलनाडू
अनिल केरकेट्टा एग्रीकल्चर इंजीनियर, इलाहाबाद
मृत्युंजय किसान कंप्यूटर इंजीनियर, बीआइटी सिंदरी
सखी लाल मांझी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बीआइटी सिंदरी
जीतेंद्र मुरमू मैकेनिकल इंजीनियर रांची विवि
जयंत उरांव माइनिंग इंजीनियर, आइएसएम, धनबाद
9300 से 34800 है वेतनमान, ग्रेड पे 4600
सचिवालय सहायक बननेवालों का बेसिक 9300 से 34800 रुपये है. ग्रेड पे 4600 रुपये है. अभी इनका बेसिक और ग्रेड पे मिला कर 17140 रुपये हो गया है. योगदान देने पर 125% डीए, 20% एचआरए व 800 रुपये परिवहन भत्ता मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें