रांची: झारखंड में शासन करनेवाली नहीं सेवा करनेवाली सरकार है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसी उद्देश्य से काम करने की जरूरत है. राजनीतिक अस्थिरता के कारण पिछले 15 वर्षों में राज्य का विकास नहीं हो पाया है. यही वजह है कि लोगों ने बहुमत की सरकार चुनी है. हमें लोगों […]
रांची: झारखंड में शासन करनेवाली नहीं सेवा करनेवाली सरकार है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसी उद्देश्य से काम करने की जरूरत है. राजनीतिक अस्थिरता के कारण पिछले 15 वर्षों में राज्य का विकास नहीं हो पाया है. यही वजह है कि लोगों ने बहुमत की सरकार चुनी है. हमें लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरना है. इसमें सचिवालय सहायकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही.
श्री दास झारखंड सचिवालय सेवा के नवनियुक्त सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड को फाइल मूवमेंट से अब मुक्ति चाहिए. जब भी कोई फाइल शुरू की जाये, उसे ऐसे तैयार किया जाये कि वह लिखा-पढ़ी के चक्कर में न फंसे. जनता के लिए उपयोगी योजनाओं को विधि सम्मत और राज्य हित में तैयार करते हुए फाइल बढ़ायें. विकास की बाट जोह रहे लोगों तक तेजी से विकास पहुंचे, यह हम सब की जिम्मेवारी है.
श्री दास ने कहा कि नवनियुक्त 92 सहायकों से राज्य को युवा शक्ति मिल रही है. 2016 नियुक्तियों का वर्ष होगा. आनेवाले समय में अन्य विभागों में भी रिक्तियों को भरा जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
नियुक्त सहायकों में 48 इंजीनियर
कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव निधि खरे ने बताया कि सचिवालय सहायक के लिए 417 रिक्तियां हैं. इन्हें हर वर्ष 104-104 करके चार वर्ष में भरा जायेगा. बुधवार को नियुक्ति हुए 92 छात्रों में 48 छात्र इंजीनियरिंग की डिग्री वाले हैं. तीन दिव्यांग व छह महिलाओं को भी नियुक्ति पत्र दिया गया.
मुख्यमंत्री हावड़ा-हटिया ट्रेन से रांची आये
मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को हावड़ा-हटिया ट्रेन से रांची आये. मुख्यमंत्री इस ट्रेन के प्रथम श्रेणी बोगी में सवार थे. उनके साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. मुख्यमंत्री के आने के कारण यह ट्रेन हावड़ा से 18 मिनट लेट खुली थी, लेकिन यह ट्रेन समय से रांची पहुंची . मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि आने वाले दिनों में कई अौर सुविधाएं बहाल की जायेगी. स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि रांची अब पूरी दुनिया के अच्छे शहरों में से एक होगा. नागरिक सुविधाअों का भी विस्तार होगा.
तमाड़ में ग्रिड का उदघाटन आज मुख्यमंत्री करेंगे : तमाड़ में बने 132-33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास उदघाटन करेंगे. इसमें खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा, तमाड़ के विधायक विकास कुमार मुंडा उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम दिन के 11 बजे से प्रारंभ होगा. इसमें ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.