मेट्रॉन ने पाया कि आउटसोर्सिंग के कर्मचारी खाने बांटने के बजाय खुद खाना खा रहे थे़ उस समय दोपहर के 1़ 45 बज रहे थे. इस पर उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आप लोग खाना खा रहे हैं और मरीज खाने के लिए इंतजार कर रहे है़ं यह शर्म की बात है. मरीजों के परिजनों को बाहर से खाना लाना पड़ रहा है. मेट्रॉन ने इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को दे दी है़ ज्ञात हो कि वार्ड में भरती मरीजों को दोपहर 12़ 30 बजे से एक बजे के बीच खाना बांटने का समय निर्धारित किया गया है़.
Advertisement
हाल रिम्स का : कर्मचारी खा रहे थे खाना मरीज कर रहे थे इंतजार
रांची: रिम्स के वार्ड में भरती मरीजों को समय पर भोजन नसीब नहीं होता है, क्योंकि कर्मचारी मरीजों को खाना देने से पहले खुद खाना खाने में व्यस्त रहते है़ं समय पर खाना नहीं मिलने की शिकायत पर मेट्रॉन जब मंगलवार को किचन का जायजा लेने पहुंची, तो यह मामला सही पाया गया. मेट्रॉन ने […]
रांची: रिम्स के वार्ड में भरती मरीजों को समय पर भोजन नसीब नहीं होता है, क्योंकि कर्मचारी मरीजों को खाना देने से पहले खुद खाना खाने में व्यस्त रहते है़ं समय पर खाना नहीं मिलने की शिकायत पर मेट्रॉन जब मंगलवार को किचन का जायजा लेने पहुंची, तो यह मामला सही पाया गया.
मेट्रॉन ने पाया कि आउटसोर्सिंग के कर्मचारी खाने बांटने के बजाय खुद खाना खा रहे थे़ उस समय दोपहर के 1़ 45 बज रहे थे. इस पर उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आप लोग खाना खा रहे हैं और मरीज खाने के लिए इंतजार कर रहे है़ं यह शर्म की बात है. मरीजों के परिजनों को बाहर से खाना लाना पड़ रहा है. मेट्रॉन ने इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को दे दी है़ ज्ञात हो कि वार्ड में भरती मरीजों को दोपहर 12़ 30 बजे से एक बजे के बीच खाना बांटने का समय निर्धारित किया गया है़.
परिजन कर चुके हैं शिकायत : मरीजों के परिजन रिम्स प्रबंधन को देर से भोजन दिये जाने की शिकायत कई बार कर चुके है़, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मेट्रॉन ने यह भी पाया कि कर्मचारियों की साइकिल में सब्जी टांगी है़ हालांकि इस बारे में कर्मचारियों का कहना था कि वह घर के लिए खरीद कर सब्जी आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement