रांची: ऊर्जा विभाग, झारखंड के निवर्तमान प्रधान सचिव व झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त विमल कीर्ति सिंह बुधवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन देंगे.
उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 15 जनवरी को वह आवेदन देनेवाले हैं. गौरतलब है कि विमल कीर्ति सिंह की ओर से सरकार को इसकी सूचना पहले ही दे दी गयी थी. राज्य सरकार ने उनकी जगह ऊर्जा विभाग के सचिव का प्रभार एमआर मीणा को दिया है.
राजनीति में जाने की चर्चा
ऐसी चर्चा है कि विमल कीर्ति सिंह सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में जायेंगे. बिहार में किसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. हालांकि, श्री सिंह ने इतना ही कहा कि राजनीति से उन्हें परहेज नहीं है. फिलहाल वह दिल्ली में अपना लॉ फर्म खोलना चाहते हैं, जहां बिहार-झारखंड के गरीब लोगों को न्याय दिलाने में उनका फर्म सहयोग करेगा. श्री सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के पूर्व दिल्ली बार काउंसिल में निबंधित थे.
ऊर्जा सचिव के रूप में प्रमुख कार्य
बिजली बोर्ड का बंटवारा
लातेहार व पलामू में ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण
दुमका में ग्रिड स्टेशन को शुरू कराया
पतरातू में नये पावर प्लांट के निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर निकलवाया
बनहरदी कोल ब्लॉक को एम्टा विवाद से बाहर निकाला
1500 करोड़ रुपये की लागत से पूरे राज्य में ट्रांसमिशन लाइन निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत करायी
राज्य भर के 32 अनुमंडल में बिजली फ्रेंचाइजी की प्रक्रिया पूरी हुई
रांची व जमशेदपुर के लिए भी बिजली वितरण फ्रेंचाइजी नियुक्त