35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरहंज के बिरबीर जंगल में सर्च अभियान, एक साथ 59 टिफिन बम मिले, पुलिस बची

हेरहंज (लातेहार): पुलिस ने रविवार काे पांकी-हेरहंज के सीमाने पर स्थित बिरबीर जंगल से सीरीज में लगाये गये 59 टिफिन बम बरामद कर नक्सलियाें की याेजना काे विफल कर दिया. सभी बम आधा-आधा किलाे के थे आैर तार के जरिये एक-दूसरे काे जाेड़े गये थे. पुलिस के मुताबिक, भाकपा माआेवादी के दस्ते ने पुलिस वाहन […]

हेरहंज (लातेहार): पुलिस ने रविवार काे पांकी-हेरहंज के सीमाने पर स्थित बिरबीर जंगल से सीरीज में लगाये गये 59 टिफिन बम बरामद कर नक्सलियाें की याेजना काे विफल कर दिया. सभी बम आधा-आधा किलाे के थे आैर तार के जरिये एक-दूसरे काे जाेड़े गये थे. पुलिस के मुताबिक, भाकपा माआेवादी के दस्ते ने पुलिस वाहन काे निशाना बनाने के लिए ये बम कच्ची रास्ते पर एक साथ रखे थे. अगर एक बम भी फटता, ताे भारी विस्फाेट हाे सकता था. भारी तबाही हाे सकती थी.
जंगल में बमाें काे निष्क्रिय किया : एसपी अनूप बिरथरे व सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को हेरहंज पुलिस व सीआरपीएफ जी-11 के जवान सर्च अभियान में निकले थे. इसी दाैरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. सीआरपीएफ जवानों ने ही सभी बमों को जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया.
विस्फाेट की आवाज से पूरा जंगल थरथरा गया. शनिवार को पांकी में भी बम का जखीरा बरामद किया गया था. सर्च अभियान में सीआरपीएफ जी-11 बटालियन के सहायक कमांडेंट अमित सच्चान, इंस्पेक्टर मदन सिंह, एएसपी मनीष भारती, पिकेट प्रभारी पारस नाथ सिंह, केके सिंह समेत सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें