35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास

रातू : जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 2016 में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय रातू का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. स्कूल के 45 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 33 प्रथम व 12 को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ. आठ बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. […]

रातू : जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 2016 में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय रातू का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. स्कूल के 45 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 33 प्रथम व 12 को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ. आठ बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. स्कूल के अनुकूल पाठक (468), सुनिधि गौरव (460), प्रभाष कुमार (458), ममता कुमारी (457), सोनम व आरती काे 456, रूपेश कुमार काे 455, श्रीति काे 454, नम्रता काे 449 आैर दिव्या कुमारी को 446 अंक प्राप्त हुए.
संगीता बनी स्कूल टॉपर
ओरमांझी. शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय दड़दाग ओरमांझी का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. स्कूल की छात्रा संगीता कुमारी ने 86.4 प्रतिशत, सुजाता कुमारी ने 85.6 प्रतिशत, प्रीति कुमारी ने 83.8 प्रतिशत, वैशाली कुमारी 82.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी. कुल 100 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिसमें प्रथम श्रेणी में 78, द्वितीय श्रेणी में 22 उत्तीर्ण हुईं. विद्यालय के सचिव डॉ पारस नाथ महतो व प्राचार्य धनीलाल महतो ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों को बधाई दी है.
सरस्वती शिशु मंदिर ओरमांझी का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के टॉपर अनमाेल कुमार काे 88.4 प्रतिशत, प्रशांत कुमार काे 85 प्रतिशत, प्रतीक कुमार काे 79.6 प्रतिशत अंक मिला. किसान उच्च विद्यालय कुच्चू के शोएब अख्तर काे 87 प्रतिशत, संजू कुमारी काे 81 प्रतिशत, मंजू कुमारी काे 79 प्रतिशत अंक मिला.
जकरिया उवि का रिजल्ट शत-प्रतिशत
कांके. कांके पतराटोली स्थित जकरिया उच्च विद्यालय का मैट्रिक का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय के 49 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 22 छात्र प्रथम श्रेणी से व 27 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. प्रधानाचार्य फरहत हुसैन ने बताया कि इसमें से साइस्ता परवीन 446 अंक (89.02 प्रतिशत) लाकर विद्यालय टॉपर बनी. वहीं मुस्कान परवीन 80.06 प्रतिशत, मैमूना परवीन 80.04 प्रतिशत, मुसर्रत 78 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे, तीसरे व चाैथे स्थान पर रहीं. इनकी सफलता पर प्रधानाचार्य फरहत हुसैन सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है.
मध्य-उच्च विद्यालय हेसल (खोपी सरना) का मैट्रिक का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. स्कूल से 119 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 86 प्रथम व 33 बच्चे द्वितीय श्रेणी से पास हुए. जय आनंद ने 475 अंक लाकर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया. विकास चौधरी काे 468, संजीव कुमार महतो काे 456, रीना कुमारी काे 440 व पुष्पा कुमारी ने 439 अंक प्राप्त किये.
रिजल्ट जानने को उत्सुक रहे विद्यार्थी
बेड़ो. जैक द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का परिणाम इंटरनेट पर आते ही बेड़ो स्थित प्रज्ञा केंद्रों, साइबर कैफे में भीड़ लगी रही. परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राएं दो बजे से ही साइबर कैफे के आसपास घूमते रहे. वहीं परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर 4 बजे से देखा जा सका. परीक्षा परिणाम जानने के बाद अच्छे परिणाम आने से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी, तो कुछ में मायूसी भी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें