Advertisement
रांची टॉपर जय आनंद डॉक्टर बनना चाहता है
रांची : मैट्रिक परीक्षा 2016 में राजधानी का टॉपर जय आनंद डॉक्टर बनना चाहता है. माटी के लाल के रूप में उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. जय को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं. अपनी उच्च शिक्षा वह संत जेवियर काॅलेज से प्राप्त करना चाहता है, क्योंकि उसका भाई भी […]
रांची : मैट्रिक परीक्षा 2016 में राजधानी का टॉपर जय आनंद डॉक्टर बनना चाहता है. माटी के लाल के रूप में उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. जय को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.
अपनी उच्च शिक्षा वह संत जेवियर काॅलेज से प्राप्त करना चाहता है, क्योंकि उसका भाई भी इसी काॅलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी कर रहा है. जय के पिता सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनगड़ा में अस्थायी सुरक्षा कर्मी हैं. मां घर का कामकाज संभालती हैं और सिलाई-कढ़ाई करती हैं. अपने घर में सबसे छोटा जय पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानता है.
उसके अनुसार डॉ कलाम की बातें काफी गहराई वाली और एक सोच की प्रेरणा देती है. उनके दिखाये गये रास्ते का अनुसरण करने से हमेशा सफलता मिलेगी. उसका कहना है कि वह नियमित रूप से आठ घंटे पढ़ाई करता था. अभाव के बावजूद माता-पिता ने उसकी पढ़ाई में किसी तरह की कमी नहीं होने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement