35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के पीछे

मैट्रिक. जय आनंद बने राजधानी टॉपर, शांभवी सेकेंड टॉपर मैट्रिक की परीक्षा में राजधानी रांची की लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं़ परीक्षा में 88.38% लड़कियां सफल रहीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 77.68 रहा. रांची : राजधानी रांची में मैट्रिक परीक्षा में लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं. रांची से 9079 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में […]

मैट्रिक. जय आनंद बने राजधानी टॉपर, शांभवी सेकेंड टॉपर
मैट्रिक की परीक्षा में राजधानी रांची की लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं़ परीक्षा में 88.38% लड़कियां सफल रहीं, जबकि लड़कों की सफलता का प्रतिशत 77.68 रहा.
रांची : राजधानी रांची में मैट्रिक परीक्षा में लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं. रांची से 9079 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया.
इसमें से 88.38 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़कों का प्रतिशत 77.68 फीसदी रहा. परीक्षा में शामिल हुए कुल बच्चों में से 2113 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें लड़कियों की संख्या 1358 है. 3719 बच्चे द्वितीय श्रेणी व 463 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए़
एसएस हाइ स्कूल चिलदाग के जय आनंद 475 अंकों के साथ राजधानी टॉपर बने. वहीं उर्सुलाइन हाइ स्कूल रांची की शांभवी कुमारी 471 अंकों के साथ राजधानी की सेकेंड टॉपर बनी है. स्वर्ण रेखा पब्लिक हाई स्कूल टाटीसिलवे के अमन कुमार 470 अंकों के साथ तीसरे व योगदा सत्संग विद्यालय की दीपा कुमारी 469 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे. एसएस हाई स्कूल चिलदाग के विकास चौधरी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिजूपाड़ा के अनुकूल पाठक 468 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे.
राजधानी के टॉप 10 विद्यार्थी
विद्यार्थी का नाम स्कूल का नाम कुल अंक
जय आनंद एसएस हाइस्कूल चिलदाग 475
शांभवी कुमारी उर्सुलाइन हाइस्कूल रांची 471
अमन कुमार स्वर्ण रेखा हाइस्कूल टाटीसिलवे 470
दीपा कुमारी योगदा सत्संग विद्यालय रांची 469
विकास चौधरी एसएस हाइस्कूल चिलदाग 468
अनुकूल पाठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिजूपाड़ा 468
रवींद्र हजाम ग्राम विकास हाइस्कूल सिल्ली 467
अमृत देव महतो स्वर्णरेखा पब्लिक हाइस्कूल टाटीसिलवे 466
मीना सिंह मुंडा आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर, मुरी 466
दयालता भंडारी आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर, मुरी 465
गौरव अंकित कुमार संत अलोइस हाइस्कूल रांची 463
सुनिधि गौरव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिजुपाड़ा 460
आर्य कुमार साहू आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर मुरी 459
नीतू कुमारी योगदा सत्संग विद्यालय रांची 460

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें