झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ ने कहा कि यह कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल रहा. इंजीनियर गुरुवार को भी कार्य का बहिष्कार करेंगे. इधर, इंजीनियर फील्ड में भी नहीं गये. वे संघ के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क साधे रहे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर अलग-अलग विभागों में भी गये. संघ के महामंत्री शेखर कुमार ने कहा कि डिप्लोमा अभियंता संघ व विद्युत डिप्लोमा अभियंता के संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर की गयी हड़ताल सफल रही. इसका असर सरकारी कामकाज पर पड़ा. कहीं-कहीं पर जरूरी योजनाएं भी प्रभावित हुईं. संघ ने कहा कि अभियंत्रण सेवा नियुक्ति नियमावली 2016 काली नियमावली है. सरकार इसे जल्द वापस ले. इसके लागू होने पर आंदोलन और तेज होगा.
Advertisement
डिप्लोमा अभियंताओं ने किया काम का बहिष्कार
रांची: राज्य भर के डिप्लोमा अभियंताअों ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार किया. वे दफ्तर तो गये, पर काम नहीं किया. हाजिरी बना कर कलमबंद हड़ताल पर रहे. यह स्थिति पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग में रही. यहां के कनीय व सहायक अभियंताअों […]
रांची: राज्य भर के डिप्लोमा अभियंताअों ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार किया. वे दफ्तर तो गये, पर काम नहीं किया. हाजिरी बना कर कलमबंद हड़ताल पर रहे. यह स्थिति पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग में रही. यहां के कनीय व सहायक अभियंताअों ने काम नहीं किया.
झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ ने कहा कि यह कार्यक्रम शत प्रतिशत सफल रहा. इंजीनियर गुरुवार को भी कार्य का बहिष्कार करेंगे. इधर, इंजीनियर फील्ड में भी नहीं गये. वे संघ के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क साधे रहे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर अलग-अलग विभागों में भी गये. संघ के महामंत्री शेखर कुमार ने कहा कि डिप्लोमा अभियंता संघ व विद्युत डिप्लोमा अभियंता के संयुक्त संघर्ष मोरचा के आह्वान पर की गयी हड़ताल सफल रही. इसका असर सरकारी कामकाज पर पड़ा. कहीं-कहीं पर जरूरी योजनाएं भी प्रभावित हुईं. संघ ने कहा कि अभियंत्रण सेवा नियुक्ति नियमावली 2016 काली नियमावली है. सरकार इसे जल्द वापस ले. इसके लागू होने पर आंदोलन और तेज होगा.
काला बिल्ला लगाया
राज्य के सभी विद्युत डिप्लोमा अभियंता ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने काम नहीं किया. इससे पूर्व सभी अभियंता कोकर संघ भवन में एकत्रित हुए और काला बिल्ला लगाया. आंदोलन के कारण नये कनेक्शन, बिल सुधार, ट्रांसफारमर बदलने, मीटर जांच सहित अन्य कार्य बाधित रहे. यह आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहेगा. संघ का दावा है कि हड़ताल से निगम का काम प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement