रांची: खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड में विभिन्न महिला समूहों को 2.5 लाख रुपये की लोन की जगह 70 से 85 हजार रुपये दिये गये. जो बकरियां सप्लायर ने दी, वो एक से दो माह में मर गयीं. यह मामला वर्ष 2008 का है. अब महिला समूहों को लोन चुकाने का दबाव बैंक द्वारा दिया […]
रांची: खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड में विभिन्न महिला समूहों को 2.5 लाख रुपये की लोन की जगह 70 से 85 हजार रुपये दिये गये. जो बकरियां सप्लायर ने दी, वो एक से दो माह में मर गयीं. यह मामला वर्ष 2008 का है. अब महिला समूहों को लोन चुकाने का दबाव बैंक द्वारा दिया जा रहा है.
समूह की सदस्यों को अलग-अलग नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस देख कर एक महिला चंदू नाग ने एक जनवरी 2016 को आत्मदाह कर लिया. वहीं दूसरी महिला कृष्णा देवी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. महिला समूह की सदस्य परेशान हैं. आठ बार वो मंत्रियों के जनता दरबार में आयीं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
बुधवार को भी मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी और राज पलिवार के जनता दरबार में दो दर्जन से अधिक महिलाएं आयीं. मंत्री ने तत्काल खूंटी के डीसी जांच कर 15 दिन में कार्रवाई का निर्देश दिया है. बुधवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 145 फरियादी आये. जिनके लिए मंत्रियों ने अलग-अलग निर्देश जारी किये.
मर गयीं बकरियां, परेशान हैं महिलाएं : खूंटी जिले के मुरहू प्रखंड से आयी महिला समूह मेराल की सदस्य महामनी तियू ने बताया कि वर्ष 2008 में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत उनके समूह को 2.5 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया गया. समूह में 22 सदस्य हैं . एसबीआइ बिचरा शाखा द्वारा 85 हजार रुपये दिये गये, जिसमें 66 बकरी और 40 हजार रुपये नकद मिले. सप्लायर गोपाल बनर्जी ने बकरियों की आपूर्ति की थी. उक्त बकरियां अच्छी नस्ल की नहीं थी. दो माह के अंदर सारी बकरियां मर गयीं. बैंक द्वारा पूरी राशि भी नहीं दी गयी. अब समूह की सदस्यों को अलग-अलग नोटिस भेज कर बैंक लोन चुकाने का दबाव दे रहा है. कुर्की जब्ती का भी आदेश निकाला गया है, जबकि 1.65 लाख रुपये बिचौलिये खा गये हैं.
नाबालिग का अपहरण : डालटेनगंज की वीणा देवी(परिवर्तित नाम) का आरोप है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 26 अप्रैल से लापता है. उन्होंने वहीं के दो लड़कों पर अपहरण का आरोप लगाया है. मंत्री ने पलामू के एसपी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया.