27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह टैंकर पानी स्वर्णरेखा नदी में उतारा गया

रांची: हटिया रेलवे स्टेशन व कॉलोनी में जल संकट को देखते हुए खड़गपुर से 11 टैंकर पानी सोमवार को भेजा गया था़ इनमें से छह टैंकर पानी मंगलवार को हटिया पिठिया टोली स्थित स्वर्णरेखा नदी तट में उतारा गया है. इसको लेकर हटिया-बालसीरिंग लाइन में ब्लॉक लिया गया था. पानी बरबाद न हो, इसके लिए […]

रांची: हटिया रेलवे स्टेशन व कॉलोनी में जल संकट को देखते हुए खड़गपुर से 11 टैंकर पानी सोमवार को भेजा गया था़ इनमें से छह टैंकर पानी मंगलवार को हटिया पिठिया टोली स्थित स्वर्णरेखा नदी तट में उतारा गया है. इसको लेकर हटिया-बालसीरिंग लाइन में ब्लॉक लिया गया था. पानी बरबाद न हो, इसके लिए नदी को बंद करके रखा गया था, ताकि उसका जल संप में जमा हो सके. शेष पांच टैंकर का पानी एक-दो दिन में नदी में उतारा जायेगा.

कहां से आया था : उक्त टैंकर को हटिया यार्ड में रखा गया था. मंगलवार को स्वर्ण रेखा नदी स्थित रेलवे के पंप हाउस में इसे स्टोर किया गया. वहां से पाइप लाइन के सहारे इस पानी को हटिया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पंप हाउस में लाया जायेगा़ वहां से पानी को साफ कर हटिया स्टेशन, यार्ड सहित अन्य जगहों पर आपूर्ति की जायेगी़

मालूम हो कि इन दिनों हटिया स्टेशन में पानी की कमी है. हर दिन हटिया स्टेशन में 25 लाख लीटर पानी की खपत है, लेकिन पानी की उपलब्धता मात्र 15 लाख लीटर है. इस कारण कई ट्रेनों में रांची व मूरी में पानी भरा जा रहा है.

उधर, पानी की कमी के कारण रेलवे कॉलोनी में सप्ताह में सिर्फ तीन दिन पानी की आपूर्ति हो रही है. वहीं स्टेशन व यार्ड में प्रतिदिन पानी की आपूर्ति की जा रही है,ताकि ट्रेन में पानी की कोई कमी न रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें