22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विकास निगम: परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का मामला, जांच से निगम के लोगों को हटायें

रांची: झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने ऊर्जा विकास निगम द्वारा रविवार को आयोजित की गयी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच प्रक्रिया से निगम के लोगों को हटाने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि निगरानी एडीजी के नेतृत्व में गठित जांच टीम के पास कोई […]

रांची: झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने ऊर्जा विकास निगम द्वारा रविवार को आयोजित की गयी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच प्रक्रिया से निगम के लोगों को हटाने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि निगरानी एडीजी के नेतृत्व में गठित जांच टीम के पास कोई संसाधन नहीं है.

मुख्यधारा में निगरानी आइजी के पद की गिनती भी नहीं की जाती है. इसके अलावा निगम के सीएमडी मंजूनाथ भजंत्री से भी निष्पक्ष जांच की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. परीक्षा के नियंत्री पदाधिकारी के रूप में वह पहले ही प्रश्नपत्र लीक नहीं होने की बात कर चुके हैं.

श्री राय ने मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो के माध्यम से कराने की मांग की. ऊर्जा निगम के जीएम एचआर राजीव रंजन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में संलिप्तता होने की वजह से वह जांच प्रभावित कर सकते हैं. उनको कार्य मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य ने नकल करते पकड़े गये अभ्यर्थी के पास प्रश्नपत्र के हू-ब-हू जवाब का चुटका होने की बात कही थी.

उनको सरकार को बताना चाहिए कि उस छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये बिना कैसे छोड़ा गया. परीक्षा संचालन की प्रक्रिया में लगाये गये सभी पदाधिकारियों की काॅल डिटेल्स निकाल कर कड़ाई से पूछताछ की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर किये गये प्रश्नपत्रों से संबंधित मैसेजों की बिंदुवार जांच होनी चाहिए. गोस्सनर कॉलेज में आधा घंटे बाद प्रवेश की अनुमति प्राप्त करनेवाले लड़के कौन थे. श्री राय ने प्रश्न पत्र खोले जाते समय प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और परीक्षा देनेवाले ऊर्जा निगम से जुड़े लोगों के करीबी रिश्तेदारों के कनेक्शन की भी जांच की जाये.

मौके पर अमित कश्यप , विजय सिंह , पप्पू दुबे ,नवीन कुमार, दिवाकर मिश्र, सुरजीत सिंह, फलेश्वर महली समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें