रांची : राज्य भर के डिप्लोमा अभियंताअों की कलमबंद हड़ताल बुधवार से शुरू होगी. 18 व 19 मई को हड़ताल के बाद 25 मई को जिला स्तरीय सदस्यों द्वारा हर जिले में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. वहीं 25 मई को झारखंड के सभी डिप्लोमा अभियंता रांची में आयोजित राज्य स्तरीय रैली में […]
रांची : राज्य भर के डिप्लोमा अभियंताअों की कलमबंद हड़ताल बुधवार से शुरू होगी. 18 व 19 मई को हड़ताल के बाद 25 मई को जिला स्तरीय सदस्यों द्वारा हर जिले में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. वहीं 25 मई को झारखंड के सभी डिप्लोमा अभियंता रांची में आयोजित राज्य स्तरीय रैली में भाग लेंगे.
इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इस आंदोलन के साथ विद्युत डिप्लोमा अभियंता भी जुड़ गये हैं. झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ व विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ मिल कर संयुक्त संघर्ष मोरचा का गठन कर रहा है. इसी के माध्यम से सारे आंदोलन होंगे. यह जानकारी मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
डिप्लोमा अभियंता संघ के महामंत्री शेखर कुमार व विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ के महामंत्री पीके जायसवाल ने कहा कि अभियंत्रण सेवा नियुक्ति नियमावली 2016 साजिश के तहत बनायी गयी है. इससे राज्य के हजारों इंजीनियरों का भविष्य खराब हो जायेगा. कार्यपालक अभियंता व उच्चतर पदों पर बीटेक डिग्री की बाध्यता को समाप्त किया जाना चाहिए. यहां डिप्लोमा अभियंता प्रोन्नति पाकर अभियंता प्रमुख के पद तक गये हैं, लेकिन अब नयी नियमावली से वे सहायक अभियंता के पद पर ही रह जायेंगे. इस नियमावली में नियमों की अनदेखी की गयी है. अगर सरकार इस साजिश को नहीं रोकती है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
डिप्लोमा अभियंताओं की मुख्य मांगें
जेइ से एइ में प्रमोशन के लिए एइ के कुल स्वीकृत पद का 50 फीसदी पद डिप्लोमा अभियंता के लिए आरक्षित किया जाये. इसमें 30 फीसदी वरीयता के आधार पर, 10 फीसदी बीटेक व समकक्ष तथा 10 फीसदी पद परीक्षा से भरा जाये.
एइ से इइ में प्रमोशन के लिए 33.33 फीसदी डिप्लोमा सहायक अभियंता व 33.33 फीसदी एएमआइइ व समकक्ष एइ के लिए आरक्षित किया जाये.
जल संसाधन व पथ विभाग में जेइ से एइ में चल रही प्रोन्नति की प्रक्रिया को तेज किया जाये
जेइ को बेसिक ग्रेड पे 4800 दिया जाये व द्वितीय एमएसीपी 6600 का ग्रेड वेतन दिया जाये
विद्युत अभियंताअों की मांगें
हड़ताल के दौरान दर्ज किये गये एफआइआर/अारोप को अविलंब हटाया जाये
अभियंतअों को एक जुलाई 2015 से बकाया वेतन वृद्धि का भुगतान हो
एमएसीपी का लाभ अभियंताअों को शीघ्र दिया जाये
विद्युत कनीय अभियंता का ग्रेड पे 400 से 4700 किया जाये