रांची: सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ अलबर्ट एक्का चौक से किया गया. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह, डीएसपी अजय मिश्र व थाना प्रभारी ने ट्रैफिक जागरूकता रैली को रवाना किया. डीएसपी अजय मिश्र ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक चलेगा.
इस दौरान लोगों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, चार पहिया वाहन में बेल्ट बांध कर गाड़ी चलाने, जेब्रा क्रासिंग पर वाहन रोकने, बाइक पर ट्रिपल राइडिंग नहीं करने, हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की बात बतायी जायेगी.
इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिग व पोस्टर लगाये गये हैं. ट्रैफिक पुलिस पंप लेट क माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राजधानी के लोगों को बताया जायेगा कि आपका जीवन देश और आपके परिवार के लिए बहुमूल्य है,इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें.