27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष में 2000 दारोगा की नियुक्ति की जायेगी

रांची : राज्य में 2016 और 2017 में दो चरणों में दो हजार दारोगा की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति नियमावली तैयार कर ली गयी है. नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. प्रधान गृह सचिव एनएन पांडेय ने सोमवार को सूचना भवन में बताया कि […]

रांची : राज्य में 2016 और 2017 में दो चरणों में दो हजार दारोगा की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति नियमावली तैयार कर ली गयी है. नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. प्रधान गृह सचिव एनएन पांडेय ने सोमवार को सूचना भवन में बताया कि राज्य के 118 थानों में अनुसंधान व विधि-व्यवस्था को लिए अलग-अलग पुलिस होगी. सरकार व झारखंड पुलिस पारसनाथ को इंटरनेशनल टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करना चाहती है.
प्रोन्नति से भरे जायेंगे कुछ पद : उन्होंने बताया : सुरक्षा के हालात बेहतर बनाने के लिए कई काम किये जा रहे हैं. 7272 सिपाहियों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा ली जा चुकी है. अगले दो माह में एएसआइ के 3000, दारोगा के 519 व इंस्पेक्टर के 154 पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा. गृह सचिव ने बताया : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अच्छे परिणाम सामने आये हैं. राज्य के विभिन्न इलाकों को 13 सेक्टर में बांट कर वहां नक्सलियों के खिलाफ अभियान और विकास योजनाएं साथ-साथ चलाये जा रहे हैं. पुलिस अभियान के साथ-साथ रोड, पुल-पुलिया, पीएचसी, सीएचसी, स्कूल आदि के निर्माण भी कराये जा रहे हैं.
पारसनाथ में चार नये पुलिस कैंप खोले जायेंगे : एडीजी एसएन प्रधान ने बताया : पारसनाथ को इंटरनेशनल टूरिस्ट हब बनाने के लिए वहां लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. चार नये पुलिस कैंप जल्द खोले जायेंगे. शिखर तक पहुंचने की सड़क को पक्की की जायेगी. समिति की अनुमति मिलने पर शिखर पर हेलीपैड भी बनाया जायेगा.डीजीपी डीके पांडेय ने बताया : राज्य के 118 थाने, जिनमें अधिकतर शहरों में हैं, वहां कानून-व्यवस्था और अनुसंधान के लिए अलग-अलग पुलिस होगी. थानों के प्रभारी इंस्पेक्टर रैंक के अफसर होंगे. उनके अंदर दो प्रभारी होंगे. एक कानून-व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जबकि दूसरे अनुसंधान के.
संवाददाता सम्मेलन में डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी अभियान एसएन प्रधान, एडीजी सीआइडी अजय सिंह, आइजी संपत मीणा, आइजी आशीष बत्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
पुलिस को मिली सफलता
गृह सचिव ने बताया : पुलिस ने इस साल 430 विशेष अभियान व 338 एलआरपी चलाया. इनमें आठ पुलिस हथियार, पांच सामान्य हथियार, 99 देसी हथियार, 1721 डेटोनेटर, 95 लैंड माइंस, 2101 किलो विस्फोटक बरामद किये गये. 22 बड़े नक्सली समेत 150 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें