36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्करी, बाइक चोरी और छिनतई के 11 आरोपी गिरफ्तार

रांची/हटिया: पुलिस की टीम ने गांजे की तस्करी, बाइक चोरी और छिनतई के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांजे की तस्करी के आरोप में दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छिनतई के आरोप में चार और बाइक चोरी के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया गया है. यह […]

रांची/हटिया: पुलिस की टीम ने गांजे की तस्करी, बाइक चोरी और छिनतई के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गांजे की तस्करी के आरोप में दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छिनतई के आरोप में चार और बाइक चोरी के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया गया है.

यह जानकारी रविवार को हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने दी. एएसपी के अनुसार जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के चंदाघासी गांव से 24 अप्रैल को एक बाइक की चोरी हुई थी. मामले में पुलिस ने सबसे पहले देवी दयाल स्वांसी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उसी की निशानदेही पर दो युवक राजू स्वांसी एवं सुनील कुमार स्वांसी को चोरी की पांच बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि वे बाइक चोरी कर उसे ग्रामीण इलाके में 5 से 6 हजार रुपये में बेच देते थे.

आठ किलो गांजा के साथ दो महिला-पुरुष गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने हटिया स्टेशन से चार पैकेट में 8 किलो गांजा के साथ दो महिला सी साला दुर्गा देवी, कनाका दुर्गा एवं दो पुरुष सुंदर कुमार एवं अजुला धनराज को गिरफ्तार किया गया. सभी की गिरफ्तारी रविवार को हुई है. सुदर कुमार वैशाली का रहने वाला है, लेकिन वह वर्तमान में सोलंकी में रहता था. जबकि तीन अन्य विशाखापट्टनम के रहनेवाले हैं. तीनों ट्रेन से गांजा लेकर हटिया स्टेशन पहुंचे थे. हटिया एएसपी ने बताया कि गांजा तस्करी के धंधे में महिला को इसलिए लगाया जाता है, ताकि उनकी संलिप्तता पर किसी को संदेह न हो. इस पेशे में शामिल महिलाओं का काम होता है संबंधित स्थान पर गांजे को पहुंचाना. इसके एवज में महिलाओं को रुपये भी मिलते हैं. पूछताछ के क्रम में गांजा तस्करों ने बताया कि सभी गांजा हटिया क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था. गांजा हटिया निवासी पप्पू कुूमार, पिता रामजी राय को देना था.
चेन छिनतई करनेवाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने के आरोप में तीन अपराधी और स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में नवसाद अंसारी, असीरूद्दीन अंसारी, कमरूल अंसारी और स्वर्ण व्यवसायी प्रमाेद कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधी लोहरदगा के रहनेवाले हैं, जबकि व्यवसायी रातू चट्टी का. गिरफ्तार अपराधियों ने छिनतई के 22 मामलों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधी पूर्व में लोहरदगा में डकैती की घटना को अंजाम देने के आरोप में जेला चुके हैं. यह जानकारी एएसपी प्रशांत आनंद ने दी. उन्होंने बताया कि गिरोह में आठ से 10 सदस्य शामिल हैं. सभी अपनी पहचान बदल कर लॉज या दूसरे स्थान पर रहते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से छिनतई की घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है.
अपराधियों को एडवांस देता था व्यवसायी
हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चेन छीनने की घटना को अंजाम देने के बाद व्यवसायी प्रमोद कुमार वर्मा के पास बेच देते थे. सोनार प्रमोद कुमार वर्मा आरोपियों को कभी-कभी एडवांस में भी पैसे दिया करता था.
सिर्फ महिलाओं को करते थे टारगेट
पुलिस ने अनुसार छिनतई की घटना में आरोप में गिरफ्तार अपराधी विशेष रूप से गहना पहन कर जानेवाली महिलाओं को टारगेट करते थे. गिरोह में शामिल लोग 21 जनवरी, 2015 से लेकर 23 मार्च 2016 के बीच 22 महिलाओं के गले से चेन की िछनतई कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें