Advertisement
स्थानीयता का विरोध : बंद रहा झारखंड, एक मरा
स्थानीयता के विरोध में झामुमो और वामदलों का बंद, 9518 लोग िगरफ्तार स्थानीय नीति के खिलाफ विपक्ष के झारखंड बंद के दौरान पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह और बोकारो में हिंसा हुई. एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पांच वाहन जला दिये गये. दो ट्रेनों को रोका गया. रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में […]
स्थानीयता के विरोध में झामुमो और वामदलों का बंद, 9518 लोग िगरफ्तार
स्थानीय नीति के खिलाफ विपक्ष के झारखंड बंद के दौरान पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह और बोकारो में हिंसा हुई. एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पांच वाहन जला दिये गये. दो ट्रेनों को रोका गया. रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में बंद शांतिपूर्ण रहा.
अधिकतर दुकानें बंद रहीं. अधिकांश सड़कें सूनी दिखी. राज्य में बसें नहीं चली. शहरों में इक्के-दुक्के निजी वाहन और ऑटो का ही परिचालन हुआ. कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज और कुछ बैंक तक बंद रहे. कोयला क्षेत्र में उत्पादन और ढुलाई ठप रहे. ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा. राज्य भर में एक सांसद और 10 विधायकों सहित कुल 9518 लोगों को गिरफ्तार किया गया. झामुमो ने बंद को सफल बताया है, वहीं सत्ता पक्ष ने इसे असफल करार दिया.
रांची : स्थानीय नीति के खिलाफ झामुमो और वाम दलों के झारखंड बंद के दौरान शनिवार को कुछ इलाकों में हिंसा हुई. बंद समर्थकों ने पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. गिरिडीह में तीन वाहन व जमशेदपुर के मानगो में तड़के 3.30 बजे एक बस में आग लगा दी.
बोकारो में भी एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. प सिंहभूम के चक्रधरपुर में रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर बोड़दा पुल के समीप बंद समर्थकों ने टाटा मैजिक पर पथराव किया. इससे वाहन पलट गया और चालक आसिफ खान की मौत हो गयी. वाहन पर आठ लोग थे, जिनमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि मृतक के छोटे भाई आबिद खान ने बताया कि उसके भाई को 8-10 बंद समर्थकों ने पीट-पीट कर मार डाला.
झुलसे चालक व खलासी : बंद समर्थकों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की. जमशेदपुर के मानगो में एनएच 33 पर आंध्र प्रदेश जा रहे ट्रक पर पेट्रोल बम फेंका. इससे चालक और खलासी झुलस गये. जादूगोड़ा में टाटा मोटर्स की बस पर भी पथराव किया. कई कर्मी घायल हो गये.
बोकारो के भंडारीदह में बंद समर्थकों ने करीब डेढ़ दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. नावाडीह में भी छह वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सिमडेगा में भी कई वाहनों में तोड़फोड़ किये जाने की सूचना है. रांची में एक ऑटो के शीशे तोड़ दिये. बंद समर्थकों ने बोकारो में भंडारीदह स्टेशन पर गोमो पैसेंजर ट्रेन को दो घंटे तक रोके रखा. देवघर के मधुपुर स्टेशन पर हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस को 10 मिनट तक रोक दिया. राजधानी रांची में भी बंद का असर दिखा.
शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर इक्के-दुक्के ऑटो का ही परिचालन हुआ. बंद के दौरान रांची में डीजीपी डीके पांडेय ने सड़कों पर निकल कर स्थिति का जायजा लिया.
कहां क्या हुआ
धनबाद : तोपचांची और निरसा में बंद समर्थकों ने एनएच जाम किया. करमाटांड़ में कोयला परिवहन बाधित रहा. कतरास में मासस नेताओं और पुलिस के बीच नोक-झोंक हुई. तोपचांची थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर मदैयडीह में बंद के दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री मथुरा महतो को गिरफ्तार किया.
पाकुड़ : बंदी का कोई असर नहीं दिखा.
सरायकेला : सोनुवा-गोइलकेरा मुख्य सड़क पर बंद समर्थकों टायर जला कर रोड जाम किया. बड़बिल चौक पर भी टायर जलाये गये.
लोहरदगा : लोहरदगा में बंद का आंशिक असर देखा गया.
गुमला : सड़क पर टायर जला कर रोड जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई को चोटें आयीं.
गढ़वा : शहर में टायर जला कर व वाहनों के टायर से हवा निकाल कर रोड जाम किया गया. मझिआंव रोड तीन घंटे जाम.
हजारीबाग : पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता सहित अन्य लोगों को पुलिस ने सुबह 7.30 बजे ही गिरफ्तार किया.
सिमडेगा : कई वाहनों में तोड़-फोड़.
खूंटी : बंद की पूर्व संध्या पर ही मशाल जुलूस निकालने के दौरान पुलिस ने तोरपा के विधायक पौलूस सुरीन समेत अन्य झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
कहां क्या हुआ
रांची : रातू रोड में कब्रिस्तान के पास ऑटो में तोड़फोड़. पिस्का मोड़ पर बंद समर्थकों ने कचरा उठाने गये निगम के ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ा करा चाबी छीन ली.
पूर्वी सिंहभूम : मानगो में एनएच 33 पर आंध्र प्रदेश जा रहे ट्रक पर पेट्रोल बम फेंका, चालक और खलासी झुलसे. घायलों को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. मानगो में एक बस को भी आग के हवाले किया गया. घाटशिला के डांगा में दाे ट्रक चालकाें काे अगवा किया. जादूगोड़ा में बंद समर्थकों ने टाटा मोटर्स की बस पर पथराव किया. इससे कई कर्मी घायल हो गये. कदमा में पुलिस ने आंदोलनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया. इससे स्व सुधीर महताे के भतीजे हिमांशु महताे का हाथ टूट गया.
पश्चिमी सिंहभूम : चिरिया माइंस में उत्पादन ठप रहने से लाखों का नुकसान. रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 (ई) पर बोड़दा पुल के समीप बंद समर्थकों के पथराव से टाटा मैजिक सवारी गाड़ी (जेएच-05 एयू 9516) पलटी. चालक आसिफ खान की मौत हो गयी. एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के छोटे भाई आबिद खान ने बताया कि उसके भाई की 8-10 बंद समर्थकों ने पीट-पीट कर मार डाला.
गिरिडीह : बंद समर्थकों ने जरीडीह थाना क्षेत्र में तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. डुमरी के झामुमो विधायक जगरनाथ महतो को शुक्रवार देर रात 2.30 बजे ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
बोकारो : भंडारीदह रेलवे स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे बरकाकाना से गोमो जानेवाली पैसेंजर को दो घंटे तक रोका गया. भंडारीदह में करीब डेढ़ दर्जन वाहनों का शीशा भी तोड़ा. नावाडीह के पंद्रह माइल के निकट बंद समर्थकों ने छह ट्रकों का शीशा तोड़ा. एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया.
देवघर : देवघर के मधुपुर स्टेशन पर बंद समर्थकों ने नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को 10 मिनट तक रोक दिया. रेल पुलिस और जिला पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया.
बंद के दौरान जन प्रतिरोध और मूलवासी-आदिवासियों का आक्रोश देखने को मिला. झारखंड बंद का स्पष्ट संकेत है कि सरकार अविलंब स्थानीय नीति निरस्त करे. राज्यवासियों की आकांक्षा के अनुरूप उनकी सहमति से स्थानीय नीति घोषित करे. बंद को प्रशासन ने जिस प्रकार उकसाने का प्रयास किया है, वह आगामी दिनों में गंभीर संकट के रूप में सामने आयेगा.
– सुप्रियो भट्टाचार्य , महासचिव, झामुमो
झारखंड बंद फ्लॉप रहा. जनता का समर्थन नहीं मिला. बंद को लेकर बड़ी-बड़ी बयानबाजी करनेवाले दलों के नेता सड़क पर कहीं दिखायी नहीं दिये. इसके पीछे का मुख्य कारण था कि उन्हें जनता का समर्थन नहीं होने का भय सता रहा था.
– प्रदीप सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
बंद को विफल करने के लिए राज्य में करीब 60 हजार पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हर जिले को दंगा निरोधक दस्ता उपलब्ध कराया गया था. बंद से पहले धारा 107 के तहत की गयी कार्रवाई से पुलिस को फायदा मिला. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षकों ने बेहतर काम किया है. सभी को डीजीपी का प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
-एसएन प्रधान, एडीजी व प्रवक्ता, पुलिस मुख्यालय
एक सांसद व 10 विधायक िगरफ्तार िकये गये
शुक्रवार देर शाम से शनिवार दोपहर तक पुलिस ने राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामद, नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो, लिट्टीपाड़ा विधायक अनिल मुरमू, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, सरायकेला विधायक दशरथ गगरई, मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल, निरसा के मासस विधायक अरुप चटर्जी, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, तोरपा विधायक पौलुस सुरीन और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. हालांकि जगरनाथ महतो को छोड़ शनिवार देर शाम को सभी को मुक्त कर दिया गया.
झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर नावाडीह के गोबरगढ़ा में नावाडीह थाना प्रभारी को घेर कर मशाल जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को जेल भेज दिया है. घटना में थाना प्रभारी की तबीयत खराब हो गयी थी. विधायक पर धारा 147, 148, 149, 188, 308, 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कहां से िकतनी िगरफ्तारियां
जिला गिरफ्तारी
रांची 710
गुमला 265
लोहरदगा 22
सिमडेगा 10
जमशेदपुर 1422
चाईबासा 64
सरायकेला 651
गढ़वा 301
लातेहार 43
हजारीबाग 412
रामगढ़ 758
जिला गिरफ्तारी
कोडरमा 282
चतरा 112
गिरिडीह 1080
धनबाद 865
बोकारो 376
दुमका 470
देवघर 704
जामताड़ा 503
गोड्डा 02
पाकुड़ 253
साहेबगंज 213
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement