Advertisement
प्रतिदिन पीएम को भेज रहे 50 पोस्टकार्ड
नियमित वेतन व ग्रेच्युटी भुगतान की मांग कर रहे एचइसीकर्मी रांची : एचइसी में कार्यरत व सेवानिवृत्तकर्मी प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 50 पोस्टकार्ड भेज रहे हैं. हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि एचइसी कर्मियों का वेतन पिछले एक वर्ष से अनियमित है. अधिकारियों का वेतन माह पीछे चल रहा है. […]
नियमित वेतन व ग्रेच्युटी भुगतान की मांग कर रहे एचइसीकर्मी
रांची : एचइसी में कार्यरत व सेवानिवृत्तकर्मी प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 50 पोस्टकार्ड भेज रहे हैं. हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि एचइसी कर्मियों का वेतन पिछले एक वर्ष से अनियमित है. अधिकारियों का वेतन माह पीछे चल रहा है.
वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी अप्रैल 2014 व लीव सैलरी अप्रैल 2011 से बंद है. प्रधानमंत्री ने झारखंड दौरे के क्रम में प्रभात तारा मैदान में घोषणा की थी कि एचइसी कर्मियों के अच्छे दिन आयेंगे, लेकिन केंद्र में सरकार बने हुए दो वर्ष हो गये हैं, लेकिन एचइसी कर्मियों के अच्छे दिन नहीं आये हैं. सेवानिवृत्त कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है. श्री सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और लीव सैलरी मिला कर कुल 70 करोड़ से अधिक बकाया हो गया है. प्रतिदिन कार्यरत व सेवानिवृत्तकर्मी 50 पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेज रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement