30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बंद का संकेत, स्थानीय नीति रद्द करे सरकार : झामुमो

रांची : झामुमो ने झारखंड बंद को ऐतिहासिक बताया. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य गठन के बाद व्यापक तौर पर जन प्रतिरोध और मूलवासी-आदिवासियों का आक्रोश देखने को मिला. झारखंड बंद का स्पष्ट संकेत है कि सरकार अविलंब स्थानीय नीति निरस्त करे. सरकार राज्यवासियों के आकांक्षा के अनुरूप उनकी सहमति से […]

रांची : झामुमो ने झारखंड बंद को ऐतिहासिक बताया. पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य गठन के बाद व्यापक तौर पर जन प्रतिरोध और मूलवासी-आदिवासियों का आक्रोश देखने को मिला. झारखंड बंद का स्पष्ट संकेत है कि सरकार अविलंब स्थानीय नीति निरस्त करे. सरकार राज्यवासियों के आकांक्षा के अनुरूप उनकी सहमति से स्थानीय नीति घोषित करे.
उन्होंने कहा कि झामुमो के शांतिपूर्ण बंद को प्रशासन ने जिस प्रकार उकसाने का प्रयास किया है, वह आगामी दिनों में गंभीर संकट के रूप में सामने आयेगा. राज्य सरकार की हर जन विरोधी नीतियों का विरोध जारी रहेगा.श्री भट्टाचार्य शनिवार को बरियातू स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर राजनीतिक दलों, बुद्धिजीवियों, छात्रों, युवाओं और आम जनता के प्रति अाभार जताया. मौके पर महासचिव विनोद कुमार पांडेय, प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय आदि थे़
अघोषित आपातकाल जैसा
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह राज्य को अघोषित आपातकाल की ओर ले जाने का प्रयास है. राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर उन्हें आपातकालीन स्थिति में पदस्थापित थानों व स्थानों में योगदान देने का आदेश जारी करना इसका उदाहरण है. पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.
पुलिस-प्रशासन ने पूरे राज्य में बंद के दौरान 50 हजार से अधिक नेताओं-कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. 10 हजार से अधिक नेताओं व कार्यकर्ताओं पर सीआरपीसी की धारा 107, 113, 116 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें पार्टी के नौ विधायक, एक सांसद व 15 पूर्व विधायक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राज्य को पुलिस छावनी में तब्दील करना, पुलिस के जवानों को मॉकड्रिल कराना, ड्रोन से निगरानी करना, पुलिस महानिदेशक का खुद मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त करना, व्यवसायियों को प्रतिष्ठान खोलने के लिए मजबूर करना यह सरकार की विफलता व हताशा का परिचायक है.
अभूतपूर्व बंद ने बता दिया, जनता क्या चाहती है : माले
रांची : माले ने स्थानीयता के मुद्दे पर बुलाये गये बंद को अभूतपूर्व बताया. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बंद की सफलता ने बता दिया कि जनता क्या चाहती है. राज्य सरकार अगर स्थानीय नीति को वापस लेगी व सीएनटी एक्ट के संशोधन में सुधार नहीं करेगी, तो जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी. सुबह में माले के करीब 300 कार्यकर्ता बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरे. कई स्थानों पर उनकी गिरफ्तारी भी हुई. राजधानी के अतिरिक्त कई अन्य जिलों में भी गिरफ्तारी का दावा माले ने किया.
बंद पूरी तरह सफल रहा है : राजद
रांची़ : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड की जनता ने बंद को सफल कर दिया़ उन्होंने बंद को स्वत: स्फूर्त अौर ऐतिहासिक बताया़ उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस सरकार के क्रियाकलाप से नाराज है़ जनता ने सरकार द्वारा लागू स्थानीय नीति को नकारने का काम किया है़ यही कारण है कि झारखंड बंद सफल और ऐतिहासिक रहा़
सरकार के दहशत के बाद भी बंद सफल : कांग्रेस
रांची : कांग्रेस प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार की स्थानीय नीति के खिलाफ झारखंड की जनता ने बंद को सफल बनाया है़ सरकार ने बंद को विफल करने के लिए पुलिस के सहारे दहशत फैलाने की कोशिश की़ सरकार ने माॅक ड्रिल, फ्लैग मार्च व सायरन बजा कर बंद समर्थकों में दहशत फैलाने की कोशिश की, लेकिन इसका असर उलटा पड़ा़ आम लोगों में सरकार के रवैये के खिलाफ गुस्सा है़ इस आक्रोश ने बंद को सफल बनाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें