Advertisement
यौन शोषण का आरोप लगाया
लीव इन रिलेशनशिप में डेढ़ साल से रह रहे थे प्रेमी युगल रांची : सुखदेवनगर के चूना भट्ठा में लीव इन रिलेशनशिप में डेढ़ साल से रह रही युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने सुखदेवनगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने युवक […]
लीव इन रिलेशनशिप में डेढ़ साल से रह रहे थे प्रेमी युगल
रांची : सुखदेवनगर के चूना भट्ठा में लीव इन रिलेशनशिप में डेढ़ साल से रह रही युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने सुखदेवनगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है. बाद में महिला सहायता संस्था की वंदना तिवारी व युवती के परिवारवालों ने सुखदेवनगर थाना में हंगामा किया़
उसके बाद युवक शादी के लिए राजी हो गया़ बताया जाता है कि युवक आरा का रहनेवाला है और इरगू टोली के एक मंदिर मेें पुजारी है़ युवती बुंडू की रहनेवाली है और रांची में रह कर एक कपड़ा दुकान में काम करती है़ थाना प्रभारी ने बताया कि युवती पहले से शादीशुदा है़ उसकी शादी बिहार के समस्तीपुर के एक व्यक्ति से हुई है़
किसी कारणवश उसने अपने पति को छोड़ दिया और रांची चली आयी़ उसका अभी तलाक नहीं हुआ है़ रांची में रहने के दौरान युवक-युवती के बीच प्यार हुआ और शारीरिक संबंध भी बना़ इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे़ कुछ दिनों से युवती उस पर शादी का दबाव बनाने लगी़
इधर, युवक ने पुलिस को बताया कि उसने युवती से कभी भी शादी का वादा नहीं किया, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा है़
हालांकि शाम में युवक-युवती थाना से रातू रोड के दुर्गा मंदिर शादी के लिए गये थे़ युवती के साथ अभिभावक के रूप में उसके माता-पिता थे, जबकि युवक के परिवार से उसका छोटा भाई साथ था़ हालांकि पुलिस को उनके शादी की जानकारी देर रात तक नहीं मिल पायी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement