श्रीमती सिंघल गाय बांटने की स्कीम की प्रगति को लेकर नाराज दिखीं. गुस्से में उन्होंने जिला गव्य विकास पदाधिकारी को कह दिया कि यही स्थिति रही, तो सीएम के सामने पेशी करा दूंगी.
वहीं समझेंगे की आपका क्या करना है. उन्होंने कहा कि रांची में गाय वितरण की स्थिति ठीक नहीं है. श्रीमती सिंघल ने कहा कि पिछली बार कई जिलों ने समय पर पैसा खर्च नहीं किया था. इससे परेशानी हुई थी. इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए. जो अफसर समय पर काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. श्रीमती सिंघल ने बैठक के दौरान रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा तथा गुमला जिले के कृषि, सहकारिता और पशुपालन विभाग की समीक्षा की. श्री सिंघल ने अधिकारियों को योजनावार रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को प्रमंडलवार विकास कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है.