21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली में टूट सकते हैं कई व्यावसायिक भवन

रांची : रांची में प्रस्तावित फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर कई व्यावसायिक भवनों को तोड़ा जा सकता है. फ्लाई ओवर के लिए कंसल्टेंट मेकन द्वारा पहले चरण की रिपोर्ट सरकार को दी गयी है. इसमें लिखा है कि कांटाटोली चौक के कई व्यावसायिक भवन टूट सकते हैं. मेकन द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के मुताबिक, […]

रांची : रांची में प्रस्तावित फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर कई व्यावसायिक भवनों को तोड़ा जा सकता है. फ्लाई ओवर के लिए कंसल्टेंट मेकन द्वारा पहले चरण की रिपोर्ट सरकार को दी गयी है. इसमें लिखा है कि कांटाटोली चौक के कई व्यावसायिक भवन टूट सकते हैं. मेकन द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्व थाना लालपुर के कांटा टोली चौक स्थित खाता संख्या 533, 775, 773, 248,69,1369, 14, 584, 119,127 से जुड़े कई प्लॉट का अधिग्रहण किया जायेगा. रिपोर्ट में रैयतों व उनकी अर्जित की जाने वाली भूमि का ब्योरा भी दिया गया है.
कांटा टोली चौक में ही 36 दुकानों की भूमि का अधिग्रहण सरकार करेगी. जिला प्रशासन के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई का निर्देश नगर विकास विभाग ने दिया है. नगर विकास विभाग ने भूमि अधिग्रहण के लिए नगर निगम को पत्र लिखा़ बताया गया कि दूसरे चरण में मेकन द्वारा रातू रोड चौक के फ्लाई ओवर का डीपीआर दिया जायेगा.

वहीं नगर निगम को दोनों स्थानों की पूरी विवरणी 15 जुलाई तक देने का निर्देश दिया गया है. इध, मेकन की रिपोर्ट के आधार पर रांची जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी करेगा. इसके बाद रैयतों को उचित मुआवजा देकर भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा. फिर इसे नगर निगम को सौंपा जायेगा. प्रस्तावित फ्लाई ओवर कांटाटोली चौक व रातू रोड चौक पर बनना है. कांटा टोली में खादगढ़ा बस स्टैंड वाली सड़क से कांटा टोली चौक होते हुए कोकर जाने वाली सड़क तक बनेगा. इसकी लंबाई 900 मीटर होगी. वहीं रातू रोड चौक में फ्लाई ओवर राजभवन के समीप वाली सड़क से रातू रोड चौक, हरमू रोड, गाड़ी खाना चौक, किशोरगंज चौक व भारत माता चौक होते हुए हरमू नदी पुल तक बनेगा. इसकी लंबाई 3.1 किमी के करीब है.

रैयत रकबा(एकड़ में)
कोल्हा खान 0.043
दिलवाही हलवाई 0.01
दिलवाही हलवाई 0.009
दिलवाही हलवाई 0.005
जंगलु खान 0.023
मो सुलतान 0.023
वलि भुइयां 0.009
वलि भुइयां 0.008
वलि भुइयां 0.006
मो सुकरो 0.004
देवकी 0.016
देवेंद्र नाथ 0.247
जलालउद्दीन अंसारी 0.173
शेख फखरुद्दीन 0.037
बंधु उरांव 0.034
बंधु उरांव 0.031
बंधु उरांव 0.011
त्रिलोकी नाथ 0.028
मंगा उरांव 0.003
नगर निगम 0.009
छेदी कसाई 0.004
ठाकुर हिमायत 0.209
चारा उरांव 0.209
विभू लोहार 0.066
छरवा मुंडा 0.005
खनवा उरांव 0.025
इरफान खान 0.095
लाखो उरांव 0.098
जीतवाहन कच्छप 0.031
जीतवाहन कच्छप 0.015
मूंगा उरांव 0.054
गोदला उरांव 0.026

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें