श्री दास ने कहा कि राज्य में गुंड़ागर्दी करनेवाले राजनीतिज्ञों की नहीं चलेगी. राज्य में रघुवर दास की सरकार रहेगी और ऐसे तत्वों को बाहर करने का काम करेंगे. राज्य में जो नया गंठबंधन हुआ है, उसकी मुराद कुछ ही दिनों की है. श्री दास ने कहा कि राज्य की गरीब महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए दो गायें 90 प्रतिशत अनुदान में दी जायेगी. गरीब का बेटा होने के नाते गरीबों का दर्द पता है.
Advertisement
गोड्डा में चुनाव प्रचार, बोले सीएम छह माह में एक लाख 30 हजार पदों पर होगी बहाली
गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में वोट मांगने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गोड्डा में चार सभाएं की. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार छह माह में एक लाख 30 हजार पदों पर बहाली करेगी. श्री दास ने कहा कि राज्य […]
गोड्डा : गोड्डा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में वोट मांगने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को गोड्डा में चार सभाएं की. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार छह माह में एक लाख 30 हजार पदों पर बहाली करेगी.
श्री दास ने कहा कि राज्य में गुंड़ागर्दी करनेवाले राजनीतिज्ञों की नहीं चलेगी. राज्य में रघुवर दास की सरकार रहेगी और ऐसे तत्वों को बाहर करने का काम करेंगे. राज्य में जो नया गंठबंधन हुआ है, उसकी मुराद कुछ ही दिनों की है. श्री दास ने कहा कि राज्य की गरीब महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए दो गायें 90 प्रतिशत अनुदान में दी जायेगी. गरीब का बेटा होने के नाते गरीबों का दर्द पता है.
परसपानी में विरोध
पथरगामा प्रखंड के परसपानी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे थे. सीएम का कार्यक्रम शुरू होते ही करीब 150 की संख्या में बैनर लेकर आये लोगों ने स्थानीय नीति वापस लेने की मांग करते हुए विरोध शुरू कर दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद व्यवस्था ठीक कर ली गयी.
गोड्डा में अाज अर्जुन मुंडा की तीन सभाएं
रांची. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा 13 मई को गोड्डा में तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री मुंडा दुमका मैदान, बिसहाकोठी और गायछान मैदान में भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के पक्ष में प्रचार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement