36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी बेखौफ: आम लोग ही नहीं, जज के घर भी चोरी

कांके में चोरों ने एक ही रात दो घरों में चोरी कर ली. तीसरे घर में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. वहीं , चिटया में बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने दो लाख के जेवरात व नकदी ले गये. मंगलवार को पंडरा में एक चोर को […]

कांके में चोरों ने एक ही रात दो घरों में चोरी कर ली. तीसरे घर में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. वहीं , चिटया में बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने दो लाख के जेवरात व नकदी ले गये. मंगलवार को पंडरा में एक चोर को रंगे हाथ चोरी करते लोगों ने घर दबोचा.

रांची/कांके: अरसंडे कृषि विहार में दो घरों से दो लाख नकद सहित लाखों के जेेवरात की चोरी घर के सदस्यों की मौजूदगी में हुई. दो घरों से चोरों ने दो लाख नकद सहित आठ लाख के जेवर चोरी कर लिये. तीसरे घर में भी चोरी का प्रयास किया, किंतु सदस्यों को जगा देख चोर भाग निकले. बेखौफ चोर खिड़की का ग्रील तोड़ कर घर में घुसे. आलमीरा का लॉकर तोड़ आठ लाख मूल्य के जेवरात व दो लाख नकद उड़ा लिये. घनश्याम नारायण ठाकुर के घर जिस प्रकार सामान बिखरे पड़े थे, उससे साफ था कि देर तक चोर घर में रहे. एक-एक सामान को उलट-पुलट कर देखा. दूसरे कमरे से भी एक बैग निकाला. घर के बाहर तक सामान बिखरे पड़े थे.

वहीं दूसरी घटना बगल के ही डॉ सीएम शर्मा के घर में हुई. उनके बड़े पुत्र कर्नल डॉॅ आलोक चंद्र अपने भाई के साथ घर में ही थे. चोरों ने आलमीरा के लॉकर से सोने का कंगन, दो सोने की चेन, पांच जोड़े कान के टॉप्स व बाली, 20 से अधिक चांदी के सिक्के व 62 हजार कैश चुरा लिये. घनश्याम ठाकुर के घर से सोने का मंगलसूत्र, चेन व अंगूठी सहित एक लाख 29 हजार रुपये नकद चुरा लिये. घनश्याम के छोटे पुत्र राहुल ने बताया कि वे लगभग एक बजे तक जगे थे. इसके बाद ही घटना घटी है. वे दोबारा चार बजे उठे, उस समय सामान बिखरा देखा. चोरों ने पास के डॉ डीके गांगुली के घर में भी चोरी का असफल प्रयास किया. घर के सदस्यों को जगा देख चोर वहां से निकल गये. चार दिनों के भीतर मुहल्ले के दो अन्य घरों में भी चोरी हो चुकी है. चोरी की इन घटनाओं में चोरों को पकड़ने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
देवघर में हाइकोर्ट के जज जस्टिस अपरेश के घर चोरी
झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह शहर के देवघर स्थित घर में चोरी हो गयी है. वहां उनकी मां महिला डॉक्टर श्रद्धा सिंह और पिता डॉ गोपाल सिंह रहते हैं. पुरनदाहा मुहल्ला स्थित उनके आवास से चोरों ने सोमवार रात को नगदी समेत जेवर की चोरी कर ली.

घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद जस्टिस सिंह रांची से देवघर के लिए रवाना हो गये. देर शाम में वे देवघर पहुंचे. घर में पालतू कुत्ता समेत दो गृह गार्ड भी मौजूद थे. बावजूद किसी को चोरों के प्रवेश की भनक तक नहीं लग सकी. सुबह में जब परिजन उठे, तब घटना की जानकारी मिली. इसके बाद मामले की सूचना थाना समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. पदाधिकारियों ने पहले डॉ श्रीमती सिंह के आवास का मुआयना किया.

अगल-बगल व पीछे की बाउंड्री आदि की जांच की. पता चला कि चोर ने घर के एक बंद कमरे की खिड़की का ग्रील उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे दो में से एक गोदरेज को तोड़ कर नगदी करीब 40 हजार रुपये सहित सोने के जेवर आदि की चोरी कर ली. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें