वहीं दूसरी घटना बगल के ही डॉ सीएम शर्मा के घर में हुई. उनके बड़े पुत्र कर्नल डॉॅ आलोक चंद्र अपने भाई के साथ घर में ही थे. चोरों ने आलमीरा के लॉकर से सोने का कंगन, दो सोने की चेन, पांच जोड़े कान के टॉप्स व बाली, 20 से अधिक चांदी के सिक्के व 62 हजार कैश चुरा लिये. घनश्याम ठाकुर के घर से सोने का मंगलसूत्र, चेन व अंगूठी सहित एक लाख 29 हजार रुपये नकद चुरा लिये. घनश्याम के छोटे पुत्र राहुल ने बताया कि वे लगभग एक बजे तक जगे थे. इसके बाद ही घटना घटी है. वे दोबारा चार बजे उठे, उस समय सामान बिखरा देखा. चोरों ने पास के डॉ डीके गांगुली के घर में भी चोरी का असफल प्रयास किया. घर के सदस्यों को जगा देख चोर वहां से निकल गये. चार दिनों के भीतर मुहल्ले के दो अन्य घरों में भी चोरी हो चुकी है. चोरी की इन घटनाओं में चोरों को पकड़ने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद जस्टिस सिंह रांची से देवघर के लिए रवाना हो गये. देर शाम में वे देवघर पहुंचे. घर में पालतू कुत्ता समेत दो गृह गार्ड भी मौजूद थे. बावजूद किसी को चोरों के प्रवेश की भनक तक नहीं लग सकी. सुबह में जब परिजन उठे, तब घटना की जानकारी मिली. इसके बाद मामले की सूचना थाना समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. पदाधिकारियों ने पहले डॉ श्रीमती सिंह के आवास का मुआयना किया.
अगल-बगल व पीछे की बाउंड्री आदि की जांच की. पता चला कि चोर ने घर के एक बंद कमरे की खिड़की का ग्रील उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे दो में से एक गोदरेज को तोड़ कर नगदी करीब 40 हजार रुपये सहित सोने के जेवर आदि की चोरी कर ली. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.