रांची विवि से भी रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी को जाना था. लेकिन डॉ चौधरी को सुप्रीम कोर्ट के एक मामले में कोर्ट में सशरीर उपस्थित होना था. इसलिए वे बैठक में नहीं जा सके. इनकी जगह प्रभारी कुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार व एसपी पांडेय को विभाग भेजा. सचिव ने डॉ चौधरी के अनुपस्थित रहने के वास्तविक कारण से संतुष्ट होने पर ही डॉ प्रीतम कुमार व एसपी पांडेय को बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. बैठक में विनोबा भावे विवि, कोल्हान विवि व नीलांबर-पितांबर विवि के रजिस्ट्रार का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. इससे संबंधित पत्र भी विश्वविद्यालयों में भेज दिया गया है. इस बैठक में कार्मिक सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे.
Advertisement
आदेश का उल्लंघन: चार विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार का वेतन रोकने का दिया आदेश
रांची : उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में सोमवार को हुई बैठक में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नहीं आये. इससे खफा होकर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने बैठक में नहीं आनेवाले रजिस्ट्रार का वेतन रोकने का आदेश जारी किया अौर इसकी जानकारी राजभवन को भी दी. सचिव श्री सिंह रजिस्ट्रार द्वारा आदेश का उल्लघंन किये […]
रांची : उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में सोमवार को हुई बैठक में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नहीं आये. इससे खफा होकर विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने बैठक में नहीं आनेवाले रजिस्ट्रार का वेतन रोकने का आदेश जारी किया अौर इसकी जानकारी राजभवन को भी दी. सचिव श्री सिंह रजिस्ट्रार द्वारा आदेश का उल्लघंन किये जाने से इतने गुस्से में थे कि विभिन्न विवि से रजिस्ट्रार की जगह आये अन्य अधिकारियों को अपने कक्ष से बाहर कर दिया.
सचिव ने रोस्टर क्लियर कर शीघ्र विभाग को भेजने का दिया निर्देश : सचिव ने सभी विवि को शिक्षक व प्राचार्य नियुक्ति के लिए शीघ्र ही रोस्टर क्लियर कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया है. सचिव ने विवि व कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों की भी जानकारी मांगी है. अधिकारियों को 15 जून 2016 से पहले विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स व उसकी मान्यता के संबंध में अधिकारियों से बात की. विवि में चल रहे विभिन्न योजनाअों की भी जानकारी मांगी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement