17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों के लिए नौका विहार शुरू

बेड़ो: प्रंखड के हरिहरपुर जामटोली गांव में आदिवासी मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के लिए मछली बिक्री केंद्र, कार्यालय शेड व बांध में पर्यटकों के लिए नौका विहार का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री कुजूर व उपनिदेशक सह प्रबंध निदेशक झासको आशीष कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना व फीता काट कर किया. यह आयोजन कृषि पशुपालन एवं […]

बेड़ो: प्रंखड के हरिहरपुर जामटोली गांव में आदिवासी मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के लिए मछली बिक्री केंद्र, कार्यालय शेड व बांध में पर्यटकों के लिए नौका विहार का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री कुजूर व उपनिदेशक सह प्रबंध निदेशक झासको आशीष कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना व फीता काट कर किया. यह आयोजन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा कराया गया.समारोह में विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि जिस प्रकार मछली देखना और खाना शुभकारी होता है, ठीक इसी प्रकार रोजगार के क्षेत्र में भी मछली पालन करना काफी लाभकारी है.

आप मछली का पालन कुआं, तालाब, डोढ़हा, ड़ोभा, बांधों में कर सकते हैं. उन्हाेंने कहा कि झारखंड में पहला ताजा मछली विक्रय केंद्र का खुलना हमारे और विधान सभा क्षेत्र के लिए भी शुभकारी है. यह पूरे झारखंड के मछली पालकों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा. वहीं प्रकृति की गोद में बने बांध में नौका विहार पर्यटकों के लिए अाकर्षण का केंद्र बना रहेगा. उपनिदेशक सह प्रबंध निदेशक झासकोफिस आशीष कुमार ने कहा कि झारखंड के 70 से 80 प्रतिशत लोग मछली खाते हैं.

बाहर के राज्यों से प्रत्येक वर्ष नौ करोड़ रुपये की खाने की मछली व एक करोड़ का मछली जीरा आता है. यहां मछली पालन की अपार संभावनाएं हैं. आप अपने गांवों के तालाब व बांधों में समिति बना कर मछली पालन करें, आपको सरकार हर संभव सहयोग करेगी. हरिहरपुर जामटोली गांव में साई मंदिर सड़क किनारे ताजा मछली बिक्री केंद्र व कार्यालय शेड का उदघाटन किया गया है, जिसका लाभ ग्रामीण लें. छोटा तालाब के लिए चरवा उरांव ने जमीन दान में दी. समारोह को मुन्ना बड़ाइक के संचालन में उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, पंचायत के मुखिया सुनील कच्छप, सांसद प्रतिनिधि अनिल उरांव, चरवा उरांव ने संबोधित किया.

कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में रैवती हांसदा मत्स्य प्रसार पदाधिकारी झासको, सुरेश कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रांची, अभय लाल खन्ना, गोपाल महतो, विश्वनाथ गुप्ता, नकुल राम महथा, लाल संजय नाथ सहदेव, अध्यक्ष टोप्पो उरांव, कोषाध्यक्ष गोयंद्रा मिंज, मंगा उरांव, बिनय तिर्की, झूबा उरांव, जीत लकड़ा, बिनय उरांव, जोसेफ उरांव, रतिया उरांव, रंजीत लकड़ा, गोयंदी उरांव, करमी उरांव, शांति एक्का, पिंकी लकड़ा, सुमरी उरांव व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें