Advertisement
चापानल डेड, सप्लाई नल बना पेयजल का सहारा
रांची : वार्ड नंबर दो की हातमा बस्ती की पहचान शहर के एक स्लम मोहल्ले के रूप में है. इस मोहल्ले में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों की आबादी दो हजार से अधिक है. मोहल्ले के लोगों को पेयजल की किल्लत न हो, इसको लेकर मोहल्ले में तीन चापानल लगाये गये, परंतु सभी डेड […]
रांची : वार्ड नंबर दो की हातमा बस्ती की पहचान शहर के एक स्लम मोहल्ले के रूप में है. इस मोहल्ले में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों की आबादी दो हजार से अधिक है. मोहल्ले के लोगों को पेयजल की किल्लत न हो, इसको लेकर मोहल्ले में तीन चापानल लगाये गये, परंतु सभी डेड हो चुके हैं. इस कारण लोग हातमा चौक स्थित सप्लाई नल के समीप खड़े रहते हैं. यहां सुबह व शाम में पानी आता है. फिर यहां से पानी भर कर लोग अपने घर ले जाते हैं.
70 फीट गहरा कुआं भी सूखा : जल स्तर नीचे चले जाने से मोहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कभी नहीं सूखनेवाला 70 फीट गहरा कुआं भी इस बार सूख गया है़ इस कारण हमलोगों की परेशानी बढ़ गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement