Advertisement
गिरिडीह : एक महिला समेत पांच साइबर अपराधी धराये
गिरिडीह. साइबर क्राइम थाना रांची व गिरिडीह पुलिस ने मंगलवार की रात को नगर थाना इलाके के अरगाघाट इंद्रपुरी में छापेमारी कर एक महिला समेत पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये सभी अपराधी ताराटांड़ थाना इलाके के मोहलीडीह के रहनेवाले हैं. अपराधियों में बिलास मंडल, रूपेश मंडल, बबलू मंडल, भीम मंडल व बिलास […]
गिरिडीह. साइबर क्राइम थाना रांची व गिरिडीह पुलिस ने मंगलवार की रात को नगर थाना इलाके के अरगाघाट इंद्रपुरी में छापेमारी कर एक महिला समेत पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये सभी अपराधी ताराटांड़ थाना इलाके के मोहलीडीह के रहनेवाले हैं. अपराधियों में बिलास मंडल, रूपेश मंडल, बबलू मंडल, भीम मंडल व बिलास मंडल की पत्नी केसिया देवी शामिल हैं. इनके पास से सात एंड्रॉयड मोबाइल, नौ सैमसंग का छोटा मोबाइल, छह एटीएम कार्ड, 15 सिम, एक स्कूटी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, मोबाइल चार्जर के साथ 56,200 रुपये नगद बरामद किये गये हैं.
फोन नंबर को ट्रेस करने पर मिली कामयाबी : बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से साइबर क्राइम थाना रांची को शिकायत मिल रही थी कि कुछ मोबाइल से लगातार लोगों के पास फोन आ रहे हैं, जिसमें फोन करनेवाले खुद को बैंक अधिकारी बता कर लोगों से एटीएम व बैंक खाते की डिटेल मांग रहे हैं. इसी सूचना पर साइबर सेल रांची की एसपी जया राय ने सेल के डीएसपी सुमित कुमार को फोन नंबरों का डिटेल निकालने का निर्देश दे रखा था. साइबर सेल लगातार शिकायत प्राप्त नंबर को ट्रैक करती रही. ट्रैकिंग के दौरान यह पता चला कि सभी फोन गिरिडीह से आ रहे हैं.
लोकेशन से पहुंचा गैंग तक : पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर से संपर्क किया गया और मंगलवार की शाम को सेल के डीएसपी सुमित कुमार गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह में साइबर अपराधियों का लोकेशन निकाला गया. लोकेशन नगर थाना इलाके के इंद्रपुरी का मिला, तो पुलिस ने मंगलवार की रात को ही इंद्रपुरी स्थित गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक के पिता के मकान में छापेमारी की और पांचों को गिरफ्तार कर लिया. सभी अपराधी सांसद प्रतिनिधि के मकान में छात्र बन कर रह रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement