21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल से नामांकन के लिए भटक रही है शानु

रांची : बिहार मुक्त विद्यालय एवं परीक्षा बाेर्ड से 10वीं पास शानु कुमारी एक साल से इंटर में नामांकन के लिए भटक रही है़ रांची के कई कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन जमा किया पर बोर्ड की मान्यता नहीं होने की बात कह उसका नामांकन नहीं लिया गया, जबकि बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं […]

रांची : बिहार मुक्त विद्यालय एवं परीक्षा बाेर्ड से 10वीं पास शानु कुमारी एक साल से इंटर में नामांकन के लिए भटक रही है़ रांची के कई कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन जमा किया पर बोर्ड की मान्यता नहीं होने की बात कह उसका नामांकन नहीं लिया गया, जबकि बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड(कोबसे) से संबंध है़ इसके बाद भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा नामांकन की अनुमति नहीं दी जा रही है़ शानु के पिता अपने बेटी के नामांकन के लिए जैक का चक्कर लगा रहे है़.
जैक की ओर से अाज तक इ संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ शानु के पिता रंजीत कुमार ने बताया कि नामांकन नहीं होने के कारण बेटी का एक वर्ष बेकार हो गया़ मैट्रिक रिजल्ट के बाद अगले माह से फिर से इंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. जैक की ओर से निर्देश जारी नहीं किया गया तो बेटी का नामांकन इस वर्ष भी नहीं हो पायेगा़ उन्होंने कहा कि अपने स्तर से जैक को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंध होने का पत्र भी उपलब्ध कराया इसके बाद भी जैक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी़.
लिस्ट में 52वें नंबर पर है संस्थान का नाम
भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड वह संस्थान है जो देश भर के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बाेर्ड को मान्यता देती है़ बोर्ड से संबंध सभी संस्थान के लिए यह अनिवार्य है कि वे एक -दूसरे के प्रमाण पत्र को मान्यता दे़ भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल से वर्तमान में कुल 56 परीक्षा बोर्ड संबंध है़ जिसमें बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान का नाम 52वें स्थान पर है़ संस्थान वर्ष 2012 से संबंध है़.
क्या करना था जैक को
झारखंड एकेडमिक काउंसिल को केवल इस बात की पुष्टि करनी थी की बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल से संबंध है कि नहीं. इसकी पुष्टि भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल के वेबसाइट से भी की जा सकती थी, या फिर शिक्षा बोर्ड को पत्र भी लिखा जा सकता था, पर जैक एक साल में यह काम नहीं कर सका .
संबद्धता की नहीं है जानकारी
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान के भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल से संबंध से संबंध होने के बारे में जानकारी नहीं है़ इस संबंध में जानकारी प्राप्त की आगे की कार्रवाई की जायेगी़
मोहन चांद मुकिम, सचिव जैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें