रांची: कम समय में रुपये डबल करने के नाम पर झारखंड के विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोगों से ठगी गयी. पुलिस के अनुसार कल्याण लिंडा ने खुद और छह-सात लोगों से करीब 60 से 70 लाख रुपये ठगी का ब्योरा भी उपलब्ध कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. […]
रांची: कम समय में रुपये डबल करने के नाम पर झारखंड के विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोगों से ठगी गयी. पुलिस के अनुसार कल्याण लिंडा ने खुद और छह-सात लोगों से करीब 60 से 70 लाख रुपये ठगी का ब्योरा भी उपलब्ध कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रोस्पा टावर में कंपनी का ऑफिस 2012 में खुला था. कंपनी कम समय में रुपये कमाने का लालच देकर कई लोगों को अपना एजेंट बनाया. एजेंट के जरिये कंपनी के अधिकारियों ने बाजार में मोटी रकम की वसूली की.
शुरुआत के दिनों में कुछ लोगों को रुपये वापस किये, लेकिन धीरे-धीरे जब निवेशकों से रुपये डबल करने के नाम पर अधिक रुपये की वसूली हो गयी, तब कंपनी ने अपना कार्यालय वर्ष 2014 में बंद कर दिया. बाद में निवेशक और एजेंट रुपये वापस पाने के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने लगे.
बाद में निवेशक जब अपने बकाये रुपये पाने में असमर्थ हो गये और उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि कंपनी के अधिकारी भाग गये हैं, तब ठगी के शिकार लोगों ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों दी. इसके बाद मामले की शिकायत लेकर लोअर बाजार थाना पहुंचे. लोअर बाजार थाना प्रभारी ललन ठाकुर के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है. झारखंड के विभिन्न जिलों के लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये ठगी होने की जानकारी पुलिस को दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.