22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम लागत में योजना पूरी करने का दें सुझाव और पायें एक लाख : रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कम लागत में योजना को पूरा करने का सुझाव देनेवाले व्यक्ति को सरकार एक लाख रुपये पुरस्कार देगी. अधिकारी जो लागत कम कर योजना को पूरा कराते हैं, उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा. श्री दास ने यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के एक साल पूरा होने पर […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कम लागत में योजना को पूरा करने का सुझाव देनेवाले व्यक्ति को सरकार एक लाख रुपये पुरस्कार देगी. अधिकारी जो लागत कम कर योजना को पूरा कराते हैं, उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा. श्री दास ने यह घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के एक साल पूरा होने पर सीधी बात कार्यक्रम में की.
रांची: मुख्यमंत्री ने कहा है कि योजना को कम लागत में कैसे पूरा किया जाये, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. राज्य की बेहतरी के लिए आम लोगों को भी अच्छे सुझाव लेकर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति के ऐसे सुझाव (जिससे राज्य का निर्माण होता है) को भी पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में कार्यरत सभी कर्मियों को बतौर बोनस 2100 रुपये देने की घोषणा भी की. कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, डीजीपी डीके पांडेय समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित थे.
अधिकारी व्यवस्था बदलने में भूमिका निभायें
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे ईश्वर द्वारा प्रदत्त अवसर का फायदा उठायें. व्यवस्था को बदलने में अहम भूमिका निभायें. उन्होंने कहा कि आज भी समाज उसी को याद रखता है, जो काम करते हैं. उन्होंने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि वे जहां भी जाती हैं, सड़क को देख लोग राजबाला वर्मा का नाम लेते हैं.
आइटी जनता व शासन की दूरियां कम करता है
प्रभावकारी स्वच्छ एवं पारदर्शी शासन जनता का अधिकार है. सरकार ने जनता का विश्वास प्राप्त किया है. प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनशीलता से कुछ बदलाव दिख रहा है. आइटी ऐसा औजार है, जो जनता और शासन के बीच की दूरी को कम करता है. इससे भ्रष्टाचार समाप्त होता है. उन्होंने आइटी के माध्यम से समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी. कहा अधिकारी ठान लें, तो मैन पावर की समस्या समाप्त हो जायेगी.
झारखंड पर कलंक लगने नहीं दूंगा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मैंने आम तौर पर आज तक अपना जन्मदिन नहीं मनाया. पर आज मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और आप सभी के बीच पहली बार जन्मदिन मना रहा हूं. मैं मजदूर वर्ग से आता हूं. जहां जन्मदिन कभी मनता ही नहीं. मैं अपने जन्मदिन पर एक बार फिर संकल्प लेता हूं, जब तक शासन में रहूंगा, झारखंड पर कलंक लगने नहीं दूंगा.
जमशेदपुर में पूजा की, केक नहीं काटा: जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर में अपना जन्मदिन मनाया. हालांकि बेटे बिट्टू दास के आग्रह के बावजूद केक नहीं काटा. श्री दास का जन्म 3 मई 1955 को हुआ था. जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शीतला मंदिर गये, जहां पूजा की. इसके बाद सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर गये.
बेहतर सुझाव देनेवाले चार लोग हुए सम्मानित
सीधी बात कार्यक्रम में योजना बनाओ अभियान के दौरान बेहतर सुझाव देनेवाले चार व्यक्तियों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सम्मानित किया. उन्हें पुरस्कार के रूप में 21-21 हजार रुपये दिये गये़ मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसा नहीं, सम्मान महत्वपूर्ण है. राज्य की जनता में टैलेंट की कमी नहीं है. कृषि सिंगल विंडो सिस्टम का सुझाव गिरिडीह के कृष्णकांत ने दिया था. इसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की़ हमें ऐसी सोच को बनाये रखना होगा और इसे शेयर भी करना होगा. कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह के कृष्णकांत (सुझाव : कृषि सिंगल विंडो सिस्टम), गुमला के प्रो अमिताभ भारती (सुझाव : मल्टीपरपस एक्जामिनेशन हॉल), सिमडेगा के देवराज प्रसाद (सुझाव : शिक्षा के सफल संचालन के लिए बड़े-बडे हॉल) और गढ़वा के ऋषि कुमार तिवारी (सुझाव : कृषि कार्य के लिए सोलर पंप) को उनके द्वारा दिये गये विशेष सुझावों के लिए 21–21 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें